राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘गेम चेंजर’ ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। इस फिल्म ने जहां ओपनिंग डे पर 51 करोड़ रुपये की नेट कमाई की तो वहीं फिल्म को दूसरे दिन दर्शकों फिल्म की कमाई में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है।
बता दें कि ओपनिंग डे पर जहां मूवी के तेलुगु वर्जन ने 41.25करोड़ रुपये कमाए थे तो वहीं इसके तमिल वर्जन ने 2.12करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म के हिंदी वर्जन को भी ओपनिंग डे पर जबरदस्त रिस्पांस मिला था और 7.5करोड़ रुपये की कमाई हुई थी तो वहीं कन्न्ड़ वर्जन ने 10 लाख और मलयालम वर्जन ने 3 लाख रुपये की धांसू कमाई की थी। ऐसे में अब सबकी निगाहें फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन पर टिकी हैं। बता दें कि राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म गेम चेंजर एक पॉलिटिकल थ्रिलर मूवी है, जिसमें एक्टर तीन किरदारों में नजर आ रहे हैं। एस शंकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म को श्री वेंकटेशवरा क्रिेएशन्स ने प्रोड्यूस किया है, जिसके मालिक दिल राजू हैं। गेम चेंजर फिल्म में कियारा आडवाणी और राम चरण के अलावा एक्टर एस जे सूर्या नेगेटिव रोल में नजर आ रहे हैं तो वहीं फिल्म ने दिल राजू और नस्सार भी मुख्य किरदारों में नजर आ रहे हैं।