Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

बारिश ने खोली सदर अस्पताल के व्यवस्थाओं की पोल

जौनपुर। बुधवार को हल्की बरसात के दौरान सदर अस्पताल में पानी घुस गया। बारिश का पानी घुस ओपीडी तक में घुस जाने डॉक्टर और...
Homeअपना जौनपुरगृहस्थ आश्रम सबसे अच्छा आश्रम : पंकज महाराज

गृहस्थ आश्रम सबसे अच्छा आश्रम : पंकज महाराज

जौनपुर।बदलापुर खुर्द के गोरिया मन्दिर व निर्माणाधीन पानी की टंकी कनकपुर के पास पहुंचे सन्त पंकज महाराज ने सत्संग समारोह में अपने सम्बोधन में कहा गृहस्थ आश्रम सबसे अच्छा आश्रम है। इसमें रहकर मेहनत, ईमानदारी से अपनी रोजी-रोटी कमायें, परिवार का पालन पोषण करें। कोई भूखा या अतिथि आ जाये तो सामर्थ्य के अनुसार उसकी भी सेवा कर दें। थोड़ा सा समय निकाल कर भगवान का भजन भी करें। इससे बरकत यानि ईश्वर का आशीर्वाद भी मिलेगा। उन्होंने अपने दो घण्टे के प्रवचन में आत्मा-परमात्मा के गूढ़ रहस्यों पर प्रकाश डाला तथा प्रभु प्राप्ति की सरल साधना के लिये मार्ग भी बताया। कहा ऊपरी दैवी मण्डलों से आसमानी आवाज, देववाणी, अनहदवाणी आ रही है। उसे पकड़ कर आप अरबों-खरबों मील का सफर सेकेण्डों में कर सकेंगे। जब प्रभु के देश से आने वाली अनहदवाणी को सुनेंगे तो आप का रोम-रोम पुलकित हो जायेगा। इस अवसर पर ऋषिदेव श्रीवास्तव, अरुण कुमार वर्मा, राम अकबाल प्रजापति, श्रीनाथ यादव, राजपाल गौतम, सूबेदार रजक, सूर्यकान्त मिश्र, रामयश मौर्य, हीरालाल आदि उपस्थित रहे। शांति व्यवस्था स्थापित करने में पुलिस प्रशासन का सहयोग रहा।

Share Now...