जौनपुर धारा, जौनपुर। सुजानगंज थाना क्षेत्र के रामेष्ट एम, बी, गर्ल्स पब्लिक स्कूल वेलवार के परिसर में गुरू तेगबहादुर सिंह के शहीद दिवस के अवसर पर एक शिक्षा संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमें उनके जीवन काल और राष्ट्र प्रेम के प्रति संघर्षों की चर्चा की गई। कालेज के प्रबंधक मनोज मिश्र ने बताया कि शिक्षक ही बच्चों के मानसिक, शारीरिक व बौद्धिक संस्कार को निखारता है। कड़ी मेहनत करके बच्चों के भविष्य को संवारता है। हर बच्चे विद्यालय की छांव में बैठकर शिक्षा ग्रहण कर उच्च पदों पर पहुँच कर अपनी सेवा दे रहे है। स्कूल के प्रधानाचार्य श्रीकान्त मिश्र ने संगोष्ठी में गरू तेगबहादुर सिंह के कृत्य पर प्रकाश डालते हुए विस्तार से चर्चा कर संगोष्ठी में उपस्थित सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर अभिभावक, शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
― Advertisement ―
गृहस्थ आश्रम सबसे अच्छा आश्रम : पंकज महाराज
जौनपुर।बदलापुर खुर्द के गोरिया मन्दिर व निर्माणाधीन पानी की टंकी कनकपुर के पास पहुंचे सन्त पंकज महाराज ने सत्संग समारोह में अपने सम्बोधन में...
गुरू तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर शिक्षा संगोष्ठी आयोजित
