जौनपुर धारा, जौनपुर। जिले के सरपतहां थाना क्षेत्र में एक गांव से तीन सगी नाबालिक बहनें एक साथ अचानक गायब हो गई। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन पता न चलने पर स्थानीय थाने पर सूचना दी।
तीन नाबालिग सगी बहने एक साथ अचानक गायब होने की सूचना पर पुलिस के होश उड़ गए आनन-फानन में इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई। सूचना पर क्षेत्राधिकारी शाहगंज चोब सिंह स्थानीय थाने पहुंचकर तीनों सगी बहनों को बरामद करने के लिए टीम गठित कर दिया। बताया जाता है कि उक्त तीनों सगी बहने बुधवार को शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव के एक व्यक्ति के घर से बरामद की गई तब जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली। बहरहाल घटना के संबंध में क्षेत्राधिकारी शाहगंज चोब सिंह ने बताया कि तीनों बहनें मिल गई हैं। उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया है। पूछने पर चुनाव ड्यूटी में होने का हवाला देकर फोन काट दिया। बहरहाल तीनों सगी बहने एक साथ अचानक गायब हुई तो तीन दिनों तक कहां रहीं, क्यों गायब हुईं। यदि गायब किया गया तो गायब करने वाले लोगों की मंशा क्या थी। यह तमाम प्रश्न जनमानस में चर्चा का विषय बने हुए हैं।