- 2-2 वार्डो में दर्ज है कईयों के नाम
जौनपुर धारा, मछलीशहर। नगर पंचायत की वोटर लिस्ट में ग्राम सभा बड़ेरी के भी दर्जनों मतदाताओं के नाम अंकित है। वहीं नगर के कुछ वार्ड ऐसे भी हैं जहां के निवासियों का नाम दो-दो वार्डो की वोटर लिस्ट में दर्ज है।
नगर पंचायत का चुनाव लड़ने के इच्छुक कई प्रत्याशियों ने इस पर आपत्ति जताते हुए उप जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए अवैध मतदाताओं का नाम तत्काल वोटर लिस्ट से हटाने की मांग की है। नगर पंचायत के पूर्व सभासद राजेश यादव ने बताया कि वार्ड नंबर 4 मोहल्ला कृपा शंकर नगर के भाग संख्या सात में क्रम संख्या 214 से 287 तक जिन मतदाताओं का नाम अंकित है वह सभी ग्राम सभा बड़ेरी के मतदाता है। कहाकि इन मतदाताओं के इस वार्ड में ना ही कोई मकान है और ना ही दुकान है। फिर भी गलत तरीके से वार्ड नंबर 4 में मतदान करते हैं और इस प्रकार मतदान को प्रभावित करते हैं इसी प्रकार दर्जनों ऐसे लोग हैं जिनके नाम नगर के ही अलग-अलग दो वार्डो की मतदाता सूची में दर्ज है। लोगों ने आरोप लगाया की वार्डों में तैनात बीएलओ सही लोगों के नाम जोड़ने और गलत लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए धन की मांग करते हैं अथवा राजनीतिक प्रभाव में आकर पक्षपात कर रहे हैं। इसी कारण नगर पंचायत की वोटर लिस्ट में काफी विसंगतियां है।