- आगामी त्योहारों को लेकर थानाध्यक्ष ने ग्राम प्रधानों सभासदों के साथ की बैठक
जौनपुर धारा, गौराबादशाहपुर। शासन द्वारा प्रस्तावित हर गांव में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की योजना के अंतर्गत हर गांव के प्रधान, सभासद, नगर पंचायत अध्यक्ष की यह जिम्मेदारी है कि सीसीटीवी कैमरों को गांव में आने-जाने के रास्तों पर इस कोण पर लगवाए की गांव में आ जा रहे हर व्यक्ति की साफ छवि रिकार्ड हो सके। ताकि किसी अपराध की स्थिति में अपराधी को चिन्हित किया जा सके। गांव में रहने वाले सक्षम लोगों को भी अपने आवास और आसपास भी कैमरे लगवाने चाहिए। उक्त बाते ग्राम प्रधानों व सभासदों संग बैठक करते हुए थानाध्यक्ष विनय कुमार मिश्र ने कहीं। आगामी त्योहारों को देखते हुए शांति व्यवस्था को बनाए रखने के भी निर्देश दिए।इस दौरान उपनिरीक्षक रमाशंकर पांडेय, नगर पंचायत अध्यक्ष के पति दिनेश सोनकर, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल धर्मेंद्र गुप्ता, ग्राम प्रधान राहुल सिंह, बुलट सिंह, सत्यानंद चौबे, सूबेदार यादव, संतोष मौर्य, नीरज यादव, कमलेश सरोज, राम साहब यादव, आसिफ , राकेश पाठक इत्यादि उपस्थित रहे।