जौनपुर। जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम और श्रद्धाभाव के साथ मनाई गई। इस अवसर पर माहौल पूरी तरह देशभक्ति से ओतप्रोत रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ बीएसए डॉ.गोरखनाथ पटेल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर किया। इसके उपरांत उन्होंने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। बीएसए ने अपने संबोधन में कहा कि गांधी जी ने सत्य और अहिंसा के माध्यम से पूरी दुनिया को शांति का मार्ग दिखाया। उनका मानना था कि ‘आंख के बदले आंख पूरी दुनिया को अंधा बना देगी’। वहीं लाल बहादुर शास्त्री सादगी और कर्तव्यनिष्ठा के प्रतीक थे,जिन्होंने अपने कार्यकाल में देश को आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ाया। उनका दिया गया नारा ‘जय जवान, जय किसान’ आज भी किसानों और जवानों के सम्मान का प्रतीक है। कार्यक्रम में डीसी ट्रेनिंग विशाल उपाध्याय एवं एसआरजी अजय मौर्या ने क्रमवार अपने विचार रखते हुए कहा कि गांधी और शास्त्री जैसे महापुरुषों के विचार आज भी प्रासंगिक हैं। अगर हम उनकी शिक्षाओं को जीवन में अपनाएँ तो समाज और राष्ट्र दोनों मजबूत बन सकते हैं। इस मौके पर वरिष्ठ सहायक विजय शर्मा, वरिष्ठ सहायक विंध्यवासिनी उपाध्याय, एसआरजी अजय मौर्या, एसआरजी अखिलेश यादव, डीसी ट्रेनिंग विशाल उपाध्याय, डीसी एमडीएम अरुण मौर्या, खेल शिक्षक राकेश यादव, अध्यापिका प्रियंका सिंह सहित कार्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। सभी ने गांधी-शास्त्री के आदर्शों को जीवन में उतारने का संकल्प लिया।
― Advertisement ―
पंचायत भवन पर वन विभाग द्वारा लगाया गया ग्रीन चौपाल
केराकत। स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत छितौना गांव स्थित पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान ममता यादव की अध्यक्षता में वन विभाग की टीम द्वारा "ग्रीन...
गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती पर बीएसए कार्यालय में हुआ भव्य आयोजन

Previous article