Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों से करायें आवेदन : जिलाधिकारी

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी...
Homeअपना जौनपुरगहना कोठी के लकी ड्रॉ में रेशमा को मिला अर्टिगा कार

गहना कोठी के लकी ड्रॉ में रेशमा को मिला अर्टिगा कार

वार्षिकोत्सव में होण्डा व स्कूटी पुरस्कार पाकर खिले ग्राहकों के चेहरे

जौनपुर। गहना कोठी का वार्षिक भव्य लकी ड्रॉ आयोजन रविवार को राज महल (राजा हवेली) में धूमधाम से आयोजित किया गया। गहना कोठी के तीनों फर्म कातवाली चौराहा, सद्भावना पुल व कलेक्ट्री कचहरी के ग्राहकों को इस योजना का लाभ मिला। पूर्वांचल के सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ उपस्थित हजारों ग्राहकों, गणमान्य व्यक्तियों उपस्थिति में भव्य लकी ड्रा के रूप में वार्षिकोत्सव का आयोजन रविवार को 14 दिसंबर 2025 को राजमहल (राजा हवेली) में किया गया। जिसका शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन एवं फर्म के अधिष्ठाता विवेक सेठ ‘मोनूÓ, विनित सेठ, विशाल सेठ व विपिन सेठ ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान लकी ड्रॉ समारोह के शुरूआत से ही लगातार मुख्य अतिथि रहे दिनेश टंडन ने कहा कि गहना कोठी प्रतिष्ठान ग्राहकों के बीच विश्वनीयता का प्रतिक है, जिसके कारण निरंतर प्रगति एवं विकास की ओर अग्रसर है। इस प्रतिष्ठान की विशेषता यह है कि ग्राहकों की जरूरतों का भी ख्याल रखते हुए नए डिजाइनों में आभूषणों का खास मेल आसानी से मिल जाता हैं। इस शोरूम में मध्यम वर्गीय परिवार की जेब का ख्याल रखते हुए लाइट वेट के आभुषणों का विशेष रेंज उपलब्ध रहता है। फर्म के अधिष्ठाता विवेक सेठ मोनू ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमने अपने फर्म की शुरूआत कोतवाली चौराहा के पुराने शोरूम से किया था। हम चारों भाईयों ने अपनी मेहनत और अपने तमाम कर्मचारियों के सहयोग व सभी ग्राहकों के विश्वास पर इल लक्ष्य तक पहुँचने में कामयाबी हासिल की है। उन्होने कहा कि लकी ड्रा स्कीम विगत 13दिसंबर को समाप्त हुआ, जिसके उपरान्त अगली स्कीम 15दिसंबर 2025 से प्रारम्भ किया जा रहा है। उन्होने बताया कि कुछ बदलाव होता रहे इसी के मद्देनजर स्कीम को चेंज किया गया है। इस बार भी विगत वर्षों की भांति प्रत्येक 10हजार की खरीद पर एक कूपन दिया जायेगा। जिसमें प्रथम पुरस्कार एक पीस मारूति सुजुकी डिजायर, द्वितीय पुरस्कार एक पीस मारूति बलेनो, तृतीय पुरस्कार एक पीस वैबन आर, चतुर्थ पुरस्कार तीन पीस होण्डा बाइक, पॉचवा पुरस्कार 3 पीस स्कूटी, छठवां पुरस्कार 5 पीस रेप्रिसजरेटर, सातवां पुरस्कार 5 पीस वाशिंग मशीन, आठवां पुरस्कार 50 इन्डक्शन चूल्हा तथा नौवां पुरस्कार 50 पीस मिक्सर ग्राइंडर रखा गया है। अधिष्ठाता विनित सेठ ने बताया कि हमारे प्रतिष्ठान में सोने के हालमार्क ज्वेलरी, रत्न व उपरत्न का विशाल संग्रह है। विशाल सेठ ने बताया कि गहना कोठी परिवार व्यापार के साथ ही ग्रहकों से अनमोल रिश्ता बनाने पर विश्वास रखता है। जिस कारण गहना कोठी पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान बना है। लकी ड्रा के विजेताओं में प्रथम पुरस्कार एक मारूति सुजुकी अर्टिगा मछलीशहर की रेशमा, द्वितीय पुरस्कार चार होण्डा बाइक में श्रद्घा, सुभाष पाठक, शैला पाठक, कंचन, तृतीय पुरस्कार चार स्कूटी कमलेश यादव, अंकिता गौतम, अंशूलता, आकाश यादव, चतुर्थ पुरस्कार 5वॉशिंग मशीन श्रृष्टि सिंह, अमरनाथ राय, पतिराम, दीनानाथ सिंह, मो.अरशद में वितरित किया गया। इसी क्रम में पाँचवा पुरस्कार 50इण्डक्शन चूल्हा तथा छठवां पुरस्कार 50 मिक्सर ग्राइंडर लकी ड्रॉ के विजेताओं में वितरीत किया गया। पुरस्कार पाकर सभी विजेताओं का चेहरा खुशी से खिल उठा। इस अवसर पर फर्म के अधिष्ठाता विपिन सेठ व हर्षित सेठ ने आये हुए अतिथियों व पत्रकारों के प्रति आभार प्रकट किया। वहीं कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत आयुष सेठ, हार्दिक सेठ, उज्वल सेठ एवं ओम सेठ ने किया। इस अवसर पर अंशू सेठ, हेमन्त सेठ, हरि सेठ, बालमुकुन्द सेठ, अजीत सेठ, सोमेश्वर केसरवानी, धीरेन्द्र अस्थाना, कुशाल जायसवाल, सन्तोष मौर्या, हरिहरनाथ शुक्ला, श्वेता शुक्ला, रंजना विश्वकर्मा, अवतिंका कुशवाहा, रोहित जायसवाल सहित तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share Now...