Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

एचयूआईडी ज्वेलरी प्रदर्शनी के तीसरे दिन भी ग्राहकों ने की जमकर खरीदारी

जौनपुर। 91.6गोल्ड पैलेस व कीर्ति कुंज ज्वेलर्स चहारसू चौराहे पर स्थित शोरूम में चार दिवसीय एचयूआईडी ज्वेलरी प्रदर्शनी के तीसरे दिन ग्राहकों जमकर मनपसंद...
Homeअपना जौनपुरगरीबों, मजलूमों को न्याय दिलाता है अधिवक्ता

गरीबों, मजलूमों को न्याय दिलाता है अधिवक्ता

  • 18वीं पुण्यतिथि पर आयोजित विचार गोष्ठी पर याद किए गए संतोषी बाबू

जौनपुर धारा, जौनपुर। जनपद के वरिष्ठ अधिवक्ता स्व. संतोष कुमार श्रीवास्तव ‘सन्तोषी बाबू’ की 18वीं पुण्यतिथि पर मंगलवार को श्रंद्धाजलि सभा का आयोजन दीवानी अधिवक्ता संघ सभागार में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता बार अध्यक्ष जितेन्द्र नाथ उपाध्याय ने व संचालन पूर्व मंत्री अनिल सिंह कप्तान डीजीसी ने किया। सर्वप्रथम संतोषी बाबू की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन कर पुष्प अर्पित किया गया। पूर्व अध्यक्ष आरपी सिंह ने कहा कि अधिवक्ता समाज हर इंसान का दुखदर्द समझता है और उन्हें उनका अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष करता रहता है। पूर्व अध्यक्ष तेज बहादुर सिंह ने कहा कि सन्तोषी बाबू एक विद्वान रहे। उनकी ईमानदारी की मिसाल आज भी लोग देते हैं। पूर्व अध्यक्ष सतेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि 18 वर्षो से उनकी श्रंद्धाजलि सभा हो रही है जिसमें प्रदेश के राज्यपाल, न्यायमूर्ति सहित अनेक विधि विशेषज्ञों का आगमन होने से अधिवक्ता संघ गौरवान्वित हुआ। पूर्व अध्यक्ष ब्रजनाथ पाठक ने कहा कि सन्तोषी बाबू ने हमेशा गरीबों, मजलूमों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष किया जिसकी चर्चा आज भी लोग करते हैं। पूर्व मंत्री जय प्रकाश सिंह कामरेड ने कहा कि अधिवक्ता समाज का सजग प्रहरी होता है वह हमेशा कानून की रक्षा के लिए समर्पित रहता है। वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार श्रीवास्तव व वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव गुप्ता ने कहा कि कहा कि कानूनी प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए मुकदमे की पैरवी प्रभावी ढंग से अधिवक्ता समाज को करना चाहिए जिससे कम समय में लोगों को न्याय मिले। पूर्व मंत्री अवदेश सिंह व पूर्व मंत्री सुभाष चन्द्र यादव ने कहा कि सन्तोषी बाबू की पुण्यतिथि हर साल की तरह बड़े पैमाने पर कार्यक्रम होना चाहिए। अध्यक्षता करते हुए अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जितेंद्र नाथ उपाध्याय ने कहा कि सन्तोषी बाबू ने एक अधिवक्ता के रूप में समाज व संघ की सेवा किया। आज उनके पदचिन्हों पर चलने की आवश्यकता है। श्रंद्धाजलि सभा में लाल चन्द गुप्ता, अरुण प्रजापति, अरुण सिन्हा, हिमांशु श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, मंजीत कौर, अरविंद सिंह, सतीश पांडेय, प्रमोद सिंह पटेल, शुभम श्रीवास्तव, अतुल कुमार श्रीवास्तव आडिटर, सैयद शहनशाह हुसैन, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव दीपक पत्रकार, राजकुमार गुप्ता आदि अधिवक्ता मौजूद रहे। स्वर्गीय संतोषी बाबू के पुत्र राजेश श्रीवास्तव बच्चा भईया व सुधीर श्रीवास्तव, दिलीप श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया।

Share Now...