Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

छितौना गांव में आयोजित हुई सम्मान समारोह

कबड्डी खिलाड़ी उदित यादव को किया गया सम्मानितजौनपुर। केराकत क्षेत्र के छितौना गांव में स्थित पानी टंकी परिसर में बुधवार को ग्राम प्रधान ममता...
Homeअपना जौनपुरगणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गूंज रहा पण्डाल

गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गूंज रहा पण्डाल

  • 101 दीपों की आरती देखने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

मुंगराबादशाहपुर। भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से मनाया जाने वाले गणेश महोत्सव पर्व पर सजाये गये गणपति पूजा पण्डाल गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गूंज रहे हैं। सुबह शाम भगवान गणेश की आरती में शामिल होने वाले श्रद्वालु भगवान गणेश की आरती उतार प्रसाद ग्रहण करते हुए गगनभेदी जयकारों से पूरे क्षेत्र को गुंजायमान कर रहे हैं। नगर के कटरा मोहल्ला स्थित कटरा महाराजा गणपति पूजा समिति के पंडाल में गणेश चतुर्थी महोत्सव के पांचवें दिन सिद्ध विनायक भगवान गणेश की 101 दीपों की भव्य आरती की गई। जिसमे शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई। सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु भक्तजन विधि विधान से भगवान गणेश की आरती उतारी तथा प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से समूचा पंडाल गुंजायमान हो उठा। इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालु महिलाओं ने द्वारा सामूहिक रूप से करू वंदन है शिवनंदन, सिद्धिविनायक जय गणपति, मेरे घर में पधारो गजानंद जी, मेरे घर में पधारो, तेरी भक्ति का वरदान है, ये गणेश की मम्मी, गजानंद महाराज पधारो कीर्तन की तैयारी है… आदि भक्ति गीत प्रस्तुत किया जिससे समूचा पंडाल भक्ति में हो गया। इस अवसर पर आलोक गुप्ता पिंटू, उमाशंकर गुप्ता, मनीष भोज्यपाल, दीपक शर्मा, पंकज गुप्ता, गोपाल केशरी, प्रदीप केशरी, अरुण कुमार पाण्डेय(रिक), मोहित गुप्ता, अधिनाश, रोहित उमविश्य, चंदन उमावेश्य, हिंमारा इमादश्य, द्विमांश त्रिपाठी व श्याम बाबू आदि लोगों के देखरेख में भगवान गणेश का महोत्सव मनाया जा रहा है।

Share Now...