बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने अपनी खूबसूरती के साथ-साथ एक्टिंग के जरिए दुनियाभर में एक अलग पहचान बनाई है। मिस वर्ल्ड रह चुकीं ऐश्वर्या ने अपने करियर की शुरुआत साल 1997 में रिलीज हुई मणि रत्नम की तमिल फिल्म ‘इरूवर’ से की थी, इसके बाद उन्होंने इसी साल ‘और प्यार हो गया’ से बॉलीवुड में कदम रखा। इस दोनों ही फिल्मों ने ऐश्वर्या को देशभर में फेमस कर दिया। एक्ट्रेस ने अपने करियर में यूं तो एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। लेकिन साल 2006में ऐश्वर्या की एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई, जो उनके करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप मूवी साबित हुई। साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म ‘उमराव जान’ को जेपी दत्ता ने डायरेक्ट किया था। वहीं इस फिल्म में ऐश्वर्या के साथ एक्टर अभिषेक बच्चन भी लीड रोल में थे। 15 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म ‘उमराव जान’ में ऐश्वर्या राय की डांस परफॉर्मेंस और उनकी एक्टिंग को यूं तो क्रिटिक्स के पॉजिटिव रिव्यूज मिले थे लेकिन बावजूद इसके यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप साबित हुई। ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘उमराव जान’ ने बॉक्स ऑफिस पर केवल 7.42करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म की रिलीज से पहले डायरेक्टर जेपी दत्ता ने बताया था कि फिल्म ‘उमराव जान’ के लिए उनकी पहली पसंद प्रियंका चोपड़ा थी।