ग्रामीण क्षेत्रों में कई और ऐसे व्यवसाय उपलब्ध हैं, जिसकी मदद से किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं. खेती-किसानी से इतर इस देश की बहुत बड़ी जनसंख्या पशुपालन पर निर्भर है. सरकार भी डेयरी उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए किसानों को बंपर सब्सिडी और कम ब्याज दर पर लोन देने का काम करती है. अगर किसान डेयरी व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो उन्हें आसानी से लोन मिल सकता है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) किसानों को डेयरी बिजनेस शुरू करने के लिए लोन देता है. यब लोन विभिन्न श्रेणियों में दिया जाता है. बैंक दूध इक्कठा करने के लिए भवन निर्माण, ऑटोमेटिक मिल्क मशीन, मिल्क कलेक्शन सिस्टम, ट्रांसपोर्ट के लिए उपयुक्त गाड़ी खरीदने के लिए भी लोन देता है. इस लोन की ब्याज दर 10.85% से शुरू होती है, जो कि अधिकतम 24% तक जाती है. बैंक ऑटोमेटिक मिल्क कलेक्शन सिस्टम मशीन खरीदने के लिए अधिकतम 1 लाख रुपए तक लोन देता है. इसके अलावा भवन निर्माण के लिए 2 लाख रुपए, दूध ढोने वाली गाड़ी खरीदने के लिए 3 लाख रुपए और दूध को ठंठा रखने के लिए चिलिंग मशीन लगाने के लिए 4 लाख रुपए तक का आसान लोन दे रहा है. ये लोन 6 महीने से लेकर 5 साल तक में वापस करना होता है. इस लोन की खास बात है इसे लेते वक्त किसानों को कोई भी संपत्ति गिरवी नहीं रखनी होगी. डेयरी उद्यमिता विकास योजना के तहत भी किसानों को दुग्ध व्यवसाय के लिए 25 फीसदी का अनुदान हासिल कर सकते हैं. यदि आप आरक्षित कोटे से हैं और 33 फीसदी सब्सिडी लेना चाहते हैं तो आपको 10 पशुओं के साथ इस बिजनेस को शुरू करना होगा. इसके लिए एक प्रोजेक्ट फाइल तैयार करके नाबार्ड के कार्यालय में संपर्क करना होगा.
― Advertisement ―
विषैले जंतु के काटने से युवती की मौत
खुटहन। बीरी समसुद्दीनपुर गांव में शनिवार की रात छत से उतरते समय सीढ़ी पर बैठा बिषधर युवती के पैर में काट लिया। उपचार के...
खुशखबरी! बिना कुछ गिरवी रखे डेयरी व्यवसाय के लिए पशुपालकों को मिलेगा लोन
