Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअपना जौनपुरखिताबी मुकाबले में सिझवारा बनाम टाइगर इलेवन की होगी भिड़ंत

खिताबी मुकाबले में सिझवारा बनाम टाइगर इलेवन की होगी भिड़ंत

  • निःशुल्क जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता

जौनपुर धारा,केराकत। स्थानीय क्षेत्र के छितौना गांव में स्थित खेल मैदान में शनिवार को निःशुल्क जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइल मैच केराकत फुटबॉल एकेडमी सिझवारा बनाम चौरा एकेडमी क्लब के बीच खेला गया। प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि धर्मापुर ग्राम प्रधान जयहिंद यादव,फौजी दिनेश यादव व फौजी कमलेश यादव ने फीता काट खिलाड़ियों के परिचय के साथ मैच को प्रारंभ कराया। खेल में बेहतर प्रदर्शन करते हुए सिझवारा की टीम ने चौरा को 4-0से शिकस्त देकर प्रतियोगिता के फाइनल में अपनी जगह बनाई। वही प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइल मैच केराकत शेखजादा मोहल्ला बनाम टाइगर इलेवन सपोर्टिंग क्लब के बीच मैच खेला गया। सामाजिक कार्यकर्ता बेलाव गांव निवासी संजय यादव ने खिलाड़ियों के परिचय के साथ मैच को प्रारंभ कराया। मैच के दोनों हाफ में दोनों टीम गोल दागने में असफल रही मैच हेड टेल में तब्दील हो गया। मैच रेफरी रूपेश शर्मा (बाबा) द्वारा हेड टेल कराया गया।जिसमें टाइगर इलेवन को विजयी घोषित होने के साथ ही फाइल में अपनी जगह बनाई। प्रतियोगिता का महामुकाबला रविवार को दोपहर दो बजे से सिझवारा बनाम टाइगर इलेवन के बीच खेला जाएगा। वहीं महामुकाबले से पहले सुबह ग्यारह बजे वाराणसी के शारदा यादव का बिरहा होना सुनिश्चित किया गया है। इस आशय की जानकारी कार्यक्रम आयोजक व छितौना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि फौजी सुबास यादव ने दी। रूपेश शर्मा (बाबा), मनीष निषाद, राजन निषाद, विक्रम कुमार, सोनू गुप्ता, सूरज सोनकर ने की। मंचासिन संजय सरोज, राजकुमार मौर्य, कैलाश, अरविन्द यादव, इंदु कुमार शुक्ला समेत अन्य लोग मौजूद रहे। मैच की कमेंट्री आदर्श मौर्य व अमन विश्वकर्मा ने की।

Share Now...