- भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में चली लाठी, महिला सहित दो घायल
जौनपुर धारा, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सरसौड़ा गांव निवासी संतोष कुमार व सुभाष में जमीनी विवाद चल रहा था। आरोप है कि शनिवार को सुबह इसी भूमि विवाद को लेकर दोनों पक्षों में गाली गलौज शुरू हो गयी। तभी सुभाष पक्ष के लोगों ने लाठी डंडे से संतोष पक्ष पर हमला कर दिया जिसमें सीता 36, रंजीत 24 घायल हो गए। सीता का सिर फट गया है। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों घायलों को उपचार के लिए 108 एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया। इस मामले में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त प्रकरण में मिली तहरीर के आधार पर चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की जा रही है।
- डीजे पर डांस को लेकर भिड़े घराती-बाराती, तीन घायल
जौनपुर धारा, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में आई बारात में डीजे पर डांस को लेकर घराती, बाराती आपस में भिड़ गए। घटना के फलस्वरूप हुई मारपीट में बारात पक्ष से 3 लोग घायल हो गए। किसी तरह से सिंदूरदान की रस्म पूरी करवाई गई। हालांकि दोनों पक्षों ने थाने पर कोई तहरीर नहीं दी है। थाना क्षेत्र के एक गांव में बरदह थाना क्षेत्र के एक गांव से बारात आई थी। आरोप है कि डीजे पर डांस के समय बारात में घराती पक्ष के भी कुछ मनबढ़ युवक नशे में धुत्त होकर घुस गए तथा डांस कर रहे बारातियों से धक्का-मुक्की करने लगे। मना करने के फलस्वरूप दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। घटना में बारात पक्ष से रोशन, दिनेश और शिवम घायल हो गए। मारपीट के बाद मची अफरा-तफरी में बारात में आए अधिकतर लोग अपने निजी वाहनों से ही घर के लिए निकल गए। किसी तरह से दोनों पक्षों के लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया गया तथा शादी की रस्म पूरी करवाई गई। हालांकि दोनों पक्षों ने इस मामले में थाने में कोई तहरीर नहीं दी है।
- वारंटी समेत जानलेवा हमले का अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे
जौनपुर धारा, जौनपुर। शनिवार को पुलिस द्वारा जहां पारिवारिक मामले में वारंटी रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया, वहीं क्षेत्र के अतरडीहा गांव में मंगलवार पूर्वान्ह हुए जानलेवा हमले में पहचान में आए एक अन्य अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गिरफ्तार कर दोनों का चालान न्यायालय भेज दिया गया। पुलिस शनिवार को क्षेत्र भ्रमण कर रही थी उसी दौरान महुआतर सुइथाकला निवासी व पारिवारिक न्यायालय का वारंटी श्रीराम विन्द पुत्र हीरालाल उपनिरीक्षक लक्ष्मण सिंह और हमराही अंगद सिंह के हत्थे चढ़ गया। वहीं क्षेत्र के अतरडीहा गांव में मंगलवार पूर्वान्ह हुए जानलेवा हमले में पहचान में आए मनवल गांव निवासी बृजेश सिंह ऊर्फ मुन्ना पुत्र रामजग नामक अन्य अभियुक्त को उपनिरीक्षक सुनील कुमार और हमराही हेड कान्सटेबल विनोद यादव व कान्सटेबल सिजाउद्दीन शेख द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद आवश्यक कार्रवाई करते हुए दोनों का चालान न्यायालय भेज दिया गया है।
- आनलाइन ठगी का शिकार हुआ युवक
जौनपुर धारा, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कुंडी गांव के रहने वाले युवक को ऑनलाइन खरीदारी काफी महंगी पड़ गई जिसके चलते युवक को साठ हजार रुपये से अधिक का नुकसान उठाना पड़ा। जब पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ तो थाने पर आकर पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। थाने के कुंडी गांव का रहने वाले सोनू मौर्या ने ऑमेजान ऑनलाइन कंपनी से एक टोपी सत्रह जून को बुक किया और पुन: ऑर्डर को कैंसिल करने के लिए गूगल से सर्च कर कंपनी का नम्बर ढूंढने लगा एक नम्बर पर उसने शिकायत की। उक्त नम्बर के व्यक्ति ने सोनू को एक ओटीपी भेज कर पूछा तो सोनू ने बताया उसके कुछ ही समय बाद उसके खाते से सम्पूर्ण रकम 62010 रुपये उड़ गए तब सोनू के होश उड़ गए। सोनू ने साइबर सेल के साथ-साथ थाने पर लिखित तहरीर दी है। पूछे जाने पर थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है उचित कार्यवाही की जाएगी।
- थाना समाधान दिवस में एक का निस्तारण
जौनपुर धारा, शाहगंज। कोतवाली परिसर में थाना सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस दौरान फरियादियों के द्वारा तीन प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया जिसमें मौके पर एक का निस्तारण हेतु शेष सम्बंधित विभाग को सौंप दिया गया। इस दौरान कोतवाली निरीक्षक आदेश कुमार त्यागी, अपराध निरीक्षक जनार्दन यादव, उपनिरीक्षक वरूणेन्द्र राय, विजय सिंह गौड़, प्रभुनाथ यादव, प्रशांत पांडे, रामनाथ यादव समेत राजस्व कर्मी मौजूद रहे।
- दिव्यांगों को सहायता उपकरण का चयन 26 को
जौनपुर धारा, जौनपुर। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी दिव्या शुक्ला ने अवगत कराया है कि मान्यवर कांशीराम सामुदायिक भवन में भारत सरकार के एडिप योजनान्तर्गत कुल-59 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, हियरिंग एड आदि का चिन्हांकन किया गया है। इसी क्रम में 26 जून को तहसील मुख्यालय केराकत में दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, हियरिंग एड आदि का चयन किया जायेगा।
- सीएचसी अधीक्षक ने ग्राम प्रधानों संग की बैठक
जौनपुर धारा, गौराबादशाहपुर। ब्लॉक स्थित शहीद हाल में सीएचसी अधीक्षक ने ग्राम प्रधानों के साथ संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर बैठक की तथा दस्तक अभियान के बारे में जानकारी दी। शनिवार को ब्लॉक के शहीद हाल में सीएचसी अधीक्षक डॉ. मनोज कुमार ने ग्राम प्रधानों के साथ संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंर्तगत बैठक किया। बैठक में सीएचसी अधीक्षक डॉ. मनोज कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि 1 जुलाई से 31 जुलाई तक अभियान चलेगा। जिसमें प्रत्येक ग्राम पंचायतों में सफाई कर्मियों की टीम लगाकर साफ सफाई व मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए दवाओं का छिड़काव किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 17 जुलाई से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलेगा जिसमें ग्राम प्रधानों के सहयोग के लिए उन्होंने अपील किया। एडीओ पंचायत लालजी राम ने कहा कि इस अभियान में सफाई कर्मियों द्वारा किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती गई तो उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उमेश सोनकर, राजेश यादव, श्रुति गुप्ता, विनोद यादव, राजू, संदीप, अजय सोनकर आदि मौजूद रहे।
- अश्लील हरकत करने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जौनपुर धारा, पवांरा। पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा के आदेश के अनुपालन में चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली की एक व्यक्ति मैना तिराहा बोड़ेपुर के पास खड़ा होकर आने-जाने वाली लड़कियों व महिलाओं को देखकर अश्लील गाने गा रहा है और अश्लील हरकत कर रहा है। सूचना पर उपनिरीक्षक ओमप्रकाश, हेड कान्सटेबल गोविन्द सिंह, महिला कान्सटेबल शालिनी सिंह, अंकिता पटेल के साथ उक्त स्थान पर पहुंचे और अश्लील हरकत कर रहे युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा पूछताछ में युवक ने अपना नाम सतीश कुमार मिश्रा उर्फ आकाश कुमार मिश्रा बताया। पुलिस ने उक्त युवक के खिलाफ धारा 294 आईपीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्जकर आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुट गयी है।
- समाधान दिवस का आयोजन
जौनपुर धारा, मड़ियाहूँ। स्थानीय कोतवाली परिसर में समाधान दिवस का आयोजन तहसीलदार राम सुधार राम की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस मौके पर छह शिकायती प्रार्थना पत्र पड़े मौके पर एक का निस्तारण किया गया शेष प्रार्थना पत्र संबंधित विभाग को देखकर जल्द से जल्द निस्तारित करने का निर्देश दिया गया।
- वीरांगना महारानी दुर्गावती का 459वां बलिदान दिवस मनाया गया
जौनपुर धारा, मड़ियाहूँ। मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र के ग्राम सभा बिसाये में गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती का 459वां बलिदान दिवस मनाया गया। गोंड समाज के लोगों ने गोंड विरांगना के चित्र पर माल्यार्पण कर बलिदान दिवस मनाया। मुख्य अतिथि ने विरांगना के जीवन व उनकी बीरता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर गांव सभा के संभ्रांत नगरिकों के साथ से ग्रामीण भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्यप्रकाश गोंड जिलाध्यक्ष जनजाति मोर्चा ने किया। मुख्य अतिथि संदीप सिंह पूर्व प्रमुख जलालपुर, विशिष्ट अतिथि धनंजय कश्यप क्षेत्रीय महामंत्री काशी क्षेत्र जनजाति मोर्चा ,कार्यक्रम प्रभारी कमलेश कुमार, रविन्द्र कुमार, वेद प्रकाश, राकेश, ओमप्रकाश, राजेश सहित सैकड़ों अनु.जनजाति कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
- बार एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न
जौनपुर धारा, मड़ियाहूँ। स्थानीय तहसील बार एसोसिएशन की साधारण सभा की बैठक तहसील के सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष कंसराज यादव ने किया। बैठक में साधारण सभा के बीच तहसील बार एसोसिएशन के चुनाव के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा किया गया जिसमें सर्वसम्मति से निर्वाचन वर्ष 2023-24 का चुनाव संपन्न कराने के लिए निर्वाचन अधिकारी राम लखन पटेल एडवोकेट को नियुक्त किया गया। इस दौरान निर्णय लिया गया कि निर्वाचन बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा अनुमोदित मॉडल बायलाज के नियमों के तहत चुनाव को संपन्न कराया जाए। चुनाव प्रक्रिया 26 जुलाई से शुरू होगी। इसके पूर्व अधिवक्ताओं को अपना नवीनीकरण कराना होगा। बैठक का संचालन महामंत्री देवेन्द्र कुमार त्रिपाठी किया। बैठक में राम लखन पटेल, मोहन लाल यादव, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, संतोष कुमार सिंह, सुरेंद्र कुमार पटेल, विकास यादव, जय शंकर मिश्र सहित समस्त अधिवक्ता मौजूद रहे।