Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

पंचायत भवन पर वन विभाग द्वारा लगाया गया ग्रीन चौपाल

केराकत। स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत छितौना गांव स्थित पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान ममता यादव की अध्यक्षता में वन विभाग की टीम द्वारा "ग्रीन...
Homeअपना जौनपुरखबरें एक नजर में...

खबरें एक नजर में…

  • क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने निकाली तिरंगा यात्रा

जौनपुर धारा, नौपेड़वा। क्षेत्राधिकारी सदर एसपी उपाध्याय के नेतृत्व में बक्शा थाना परिसर से पुलिसकर्मियों ने सोमवार की शाम तिरंगा यात्रा निकाली। हाथ मे तिरंगा लिए यात्रा का नेतृत्व कर रहे सीओ सदर व थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी के साथ दर्जनों पुलिस के जवान चल रहे थे। बक्शा थाना से निकली तिरंगा यात्रा राष्ट्रीय राज्यमार्ग से होते हुए लखनीपुर गांव तक पहुँची। करीब डेढ़ किलोमीटर तिरंगा यात्रा को देख ग्रामीण भी देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत दिखे। सीओ सदर ने बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप जवानों ने तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान उपनिरीक्षक विजय यादव, रमेश कुमार, महेन्द्र यादव बृजेश मिश्र, माधव सिंह, अखिलेश सिंह सहित तमाम महिला एवं पुरुष सिपाही मौजूद रहें।

  • पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

जौनपुर धारा, जलालपुर। 15 अगस्त के राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर क्षेत्र में अमन चयन एवं शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु पुलिस इंस्पेक्टर राम सरीख गौतम ने भारी संख्या में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च जलालपुर कस्बे से चौराहा होते हुए पूरेव महरेव रेहटी त्रिलोचन महादेव, चंवरी पराउगंज आदि स्थानों से निकाला गया और क्षेत्रवासियों से शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील भी की गयी।

  • रोजगार मेला का आयोजन 17 को

जौनपुर धारा, जौनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन रोजगार कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला सेवायोजन कार्यालय एवं कौशल विकास मिशन जौनपुर के संयुक्त तत्वाधान में निजी नियोजकों के सहयोग से 17 अगस्त को विधानसभा क्षेत्र मल्हनी के खण्ड विकास परिसर बक्शा में रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। मेल में निजी क्षेत्र की ओरियंट इलेक्ट्रानिक, निमसोन हल्बर्स प्रा0लि0, महेन्द्रा आटो मैनपावर, विप्रो हलेक्ट्रानिक, संजीवनी आयुर्वेदिक, सूर्या एलईडाr बल्ब, मैनकाइन्ड हेल्थ केयर एवं पोखराज हेत्थ केयर जैसे लगभग 12 कम्पनियॉं सम्मिलित होगी। इस मेले में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता-हाईस्कूल,  इण्टर, स्नातक एवं आईटीआई तथा आयु सीमा 18 से 35 वर्ष है।

Share Now...