जहरखुरानी का शिकार हुआ युवक
जौनपुर धारा,शाहगंज। स्थानीय रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक के किनारे एक युवक जहरखुरानी का शिकार बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया।
रेलवे टिकट खिड़की के समीप रेलवे ट्रैक के किनारे जहरखुरानी का शिकार हुआ, युवक बेहोशी की हालत में पडा हुआ था। उसे जहरखुरानों ने नशीला पदार्थ खिलाकर सारा सामान लूट लिया। होश में आने के बाद युवक ने अपना नाम राजीव (20) पुत्र शंभू निवासी लखीमपुर खीरी बताया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी।
सड़क दुघर्टना में बाइक सवार घायल
जौनपुर धारा,शाहगंज। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत मजडीहा गांव के समीप सड़क दुघर्टना में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया।
बीबीगंज चौकी क्षेत्र के छभवा गांव निवासी 34वर्षीय शिवप्रसाद पुत्र सालिकराम बुधवार की रात खेतासराय से बाइक से घर लौट रहे थे कि मजडीहा गांव स्थित आयरमानिश ढाबे के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उक्त युवक की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
जूनियर कक्षाओं के छात्र-छात्राओ को मुफ्त पुस्तकों का वितरण
जौनपुर धारा,जौनपुर। होरिल राव इण्टर कॉलेज कुंवरपुर जौनपुर में शुक्रवार को प्रधानाचार्य रवीन्द्र नाथ शर्मा ने जूनियर कक्षाओ में छात्र छात्राओं को पुस्तकों का वितरण प्रारंभ किया। प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय की समस्त कक्षाएं समयानुसार संचालित हो रही हैं। अभिभावकों से आग्रह किया है कि अपने पाल्य को विद्यालय भेजने का कष्ट करें। जिससे पठन-पाठन पाठ्यक्रम के अनुसार सुचारू रूप से सम्पादित किया जा सके। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ.देवेंद्र नाथ दीक्षित, धर्म चंद्र गुप्त, लालजी नागर, आशुतोष चंद्र सिंह, वरिष्ठ लिपिक आलोक कुमार सिंह तथा अन्य शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।
गेहूं के खेत में मिली खाली शराब की बोतल को लेकर भिडे, दो पक्ष सात घायल
जौनपुर धारा,जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के एकौना गांव निवासी उमाशंकर कन्नौजिया के परिवार की सदस्य गुरुवार शाम को रेलवे अंडरपास के बगल में स्थित अपने खेत में गेहूं की कटाई कर रहे थे। गेहूं की कटाई के दौरान खेत में दस की संख्या में खाली शराब की बोतले मिली। जिस पर बगल में स्थित उमाशंकर के परिवार के घर के सदस्य प्रकाश के घर पर उलाहना देने के लिए चले गए। उलाहना देने के दौरान ही दोनों पक्षों में झड़प हो गई और झड़प होते-होते जमकर लाठी डंडे चलने लगे। इस भीषण खूनी संघर्ष में एक पक्ष से प्रदीप कन्नौजिया, प्रवीण कन्नौजिया, प्रीती प्रतिमा व दूसरे पक्ष से रोहित प्रवीण अमन कुमार घायल हो गए। जिसमे दो लोगो का सिर फट गया है। मारपीट की सूचना पर मौके पर डायल 112 व थाने की पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने दोनों पक्षों के सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोरसंड गौराबादशाहपुर भेजवाया।
सेल्फी भेजने के आदेश पर गुरूजनो में मचा हड़कंप
जौनपुर धारा,जौनपुर। शिक्षा क्षेत्र के बेसिक स्कूलों में गुरूजनो की लेट लतीफी को देखते हुए आखिरकार खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार वैश्य ने शिकंजा कस ही दिया। उन्होंने टाइम एण्ड मोशन पर बल देते हुए गुरूजनो को आगमन और प्रस्थान की सेल्फी भेजने का आदेश कर दिया। उनके इस आदेश से लेट लतीफी के शौकीन गुरूजनो में हड़कंप मचा हुआ है।
गौरतलब हो कि बेसिक स्कूलों में शैक्षणिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने की दिशा में हाल ही में हुई। एक बैठक में टाइम एण्ड मोशन को अमली जामा पहनाने के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार वैश्य द्वारा तयशुदा कार्यक्रम के तहत गुरूजनो की उपस्थिति सेल्फी भेजकर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। यह निर्देश मिलते ही लेट लतीफी के शौकीन गुरूजनो में हड़कंप मच गया। विभाग द्वारा शैक्षणिक गतिविधियों के संचालन हेतु इन दिनों सुबह 8.00बजे से 2.00बजे की समय सीमा तय किया गया है साथ ही गुरूजनो की उपस्थिति शिक्षण अवधि से 15मिनट पूर्व और 30मिनट पश्चात निर्धारित है। लेकिन इस आदेश को धता दे लेट लतीफी के शौकीन गुरूजन अपने रवैए पर पड़े रहे। अन्ततः उक्त आदत को पटरी पर लाने के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी को उक्त समय पर सेल्फी उपस्थिति भेजने के निर्देश पर गुरूजनो में हड़कंप मचा हुआ है। मामले में खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री वैश्य ने बताया कि यदि लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आए तो भौतिक निरीक्षण कर कार्रवाई की जाएगी।
14 अप्रैल को बन्द रहेंगी मदिरा की दुकानें
जौनपुर धारा,जौनपुर। जिला आबकारी अधिकारी उमेश चन्द्र पाण्डेय ने अवगत कराया है कि संयुक्त प्रान्त आबकारी अधिनियम 1910 में दिए गये प्राविधानो के क्रम में अनुज्ञापन की शर्तों में उल्लिखित है कि 14 अप्रैल के अवसर पर समस्त आबकारी अनुज्ञापनों को बन्द रखा जाए।
उक्त के अनुपालन में समस्त अनुज्ञापियों को निर्देशित किया जाता है कि विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी 14 अप्रैल के अवसर पर समस्त देशी शराब, विदेशी मदिरा, बियर, भॉग, ताड़ी की दुकानों एवं सी.एल.2, एफ.एल.2/2बी, माण्डलशाप तथा समिश्रबार के अनुज्ञापनों को बन्द रखना सुनिश्चित करें। उक्त बन्दी हेतु नियमानुसार कोई प्रतिफल देय नही होगा।
पीएनबी शाखा ने मनाया स्थापना दिवस
जौनपुर धारा,जौनपुर। सुइथाकला क्षेत्र में रूधौली स्थित पंजाब नेशनल बैंक ने शाखा का 13वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ पूरे हर्षोल्लास पूर्वक मनाया। इस दौरान बैंक कर्मी एक दूसरे को बधाई देते नजर आए। शाखा प्रबंधक रत्नेश कुमार ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक देश के अग्रणी बैंकों में सबसे ऊंचे पायदान पर है और ग्राहकों का हित बैंक के लिए सर्वोपरि है, साथ ही ग्राहकों को उनकी सहूलियत के आधार पर सुविधाओं को देने का कार्य करती है। शुभारंभ शाखा प्रबंधक द्वारा केक काटकर किया गया। तत्पश्चात इस अवसर पर बैंक कर्मियों ने एक दूसरे को बुके देकर बधाई दी। इस दौरान श्याम बिहारी, रिकवरी आफिसर अनूप कुमार पाण्डेय, आशीष दुबे, विनय श्रीवास्तव समेत अन्य सम्मानित ग्राहक जन भी उपस्थित रहे।