- 25मार्च तक प्रस्तुत कर दें समस्त देयक बिल
जौनपुर धारा,जौनपुर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने समस्त आहरण वितरण अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी आहरण वितरण अधिकारियों द्वारा कोषागार में समस्त देयक निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार 25मार्च 2024 तक अवश्य प्रस्तुत कर दे, जिससे कि बिलों की आवश्यक चेकिंग के बाद कोषागार द्वारा बिलों की पासिंग तथा ई-पेमेण्ट के माध्यम से 31 मार्च तक भुगतान हेतु एथराईजेशन किया जा सके। पारित बिलों का भुगतान ई-पेमेण्ट द्वारा 31 मार्च को ही निर्धारित समय अवधि में किया जाएगा। उक्त तिथि के बाद शासन स्तर से निर्गत वित्तीय स्वीकृतियों के सापेक्ष देयक स्वीकार किये जायेगें अथवा तत्समय शासन स्तर से निर्गत अद्यावधिक निर्देश के अनरूप कार्यवाही की जायेगी। निर्देशों का अनुपालन न करने तथा सामयिक आहरण के अभाव में किसी धनराशि के व्यपगत हो जाने पर सम्बन्धित अधिकारी उत्तरदायी होंगे। उन्होंने निर्देशित किया कि उपलब्ध बजट के मिलान व बिलों के प्रस्तुतीकरण का कार्य अनिवार्य रूप से समय से पूर्व करा ले जिससे किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे।
- 2 किलो 450 ग्राम गांजा के साथ 02 गिरफ्तार
जौनपुर धारा,जौनपुर। मछलीशहर पुलिस सोमवार की सुबह समय 06.30 बजे पुराफगुई नहर पुलिया कस्बा से अभियुक्त मो.साहेब अंसारी पुत्र मो.सनजेब अंसारी निवासी पुराफगुई थाना मछलीशहर को गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से 1 किलो 250 ग्राम गांजा की बरामद किया गया। उ.नि.शिव कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ सुबह समय 07.30 बजे से कौरहा पुलिया से अभियुक्त राजेश कुमार यादव निवासी तारापुर थाना मछलीशहर को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से 1 किलो 200 ग्राम गांजा की बरामदगी हुई है। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत गया।
- चोरी के माल सहित दो चोर गिरफ्तार
जौनपुर धारा,जौनपुर। केराकत पुलिस ने चोरी का सफल अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त राजू पटेल पुत्र रामनरेश पटेल निवासी दुलहीपुर प्लाट थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली व राजकुमार पटेल पुत्र श्याम पटेल निवासी मीरापुर बसही चौराहा थाना शिवपुर जनपद वाराणसी सोमवार को मई गोमती नदी पुल के पास से चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर लिया।
- नाजायज असलहे के साथ युवक गिरफ्तार
जौनपुर धारा,जौनपुर। मडियाहूँ कोतवाली पुलिस ने एक युवक को मनीपुर नहर पुलिया के पास से नाजायज असलहे व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा को सूचना मिली कि एक युवक मनीपुर नहर पुलिया के पास नाजायज असलहे के साथ मौजूद है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संधिग्ध रूप से खड़े युवक की तलाशी लिया। उसके पास से 315 बोर का एक नाजायज कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम निलेश सरोज पुत्र हरी लाल सरोज निवासी जीयनपुर थाना मडियाहूँ बताया। पुलिस युवक को हिरासत में लेकर कोतवाली लाई जहां विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपित का चालान न्यायालय भेज दिया ।
- एसपी जौनपुर ने किया कई थानाध्यक्षों का तबादला
जौनपुर धारा,जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ.अजय पाल शर्मा ने लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने से ठीक पूर्व रविवार की देर रात पुलिस प्रशासन में फिर फेरबदल किया। सिकरारा के थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी व नेवढ़िया के थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार दुबे को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। इन दोनों थानों के साथ ही केराकत कोतवाली में भी नए प्रभारी की तैनाती कर दी। सिकरारा के थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी पर भाजपा के जिला मंत्री प्रमोद यादव हत्याकांड के चलते गाज गिरी। प्रमोद यादव को गोली मारने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी में उदासीनता बरतने में थानेदारी गंवानी पड़ी। उनकी जगह एसआइ यजुवेंद्र सिंह को सिकरारा का नया थानेदार तैनात किया गया है। नेवढ़िया के थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार दुबे को लाइन हाजिर किए जाने के बाद उनके स्थान पर लाइन बाजार थाना में तैनात एसआइ प्रशांत पांडेय को कमान सौंपी गई है। वहीं निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह को केराकत कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। मालूम हो प्रभारी निरीक्षक रामजन्म यादव का स्थानांतरण चंदौली जिले के लिए हो जाने के कारण यह पद रिक्त हुआ था। रामजन्म यादव को रविवार को नवीन तैनाती स्थल के लिए कार्यमुक्त कर दिया गया।