Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअपना जौनपुरखण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी हुए सम्मानित

खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी हुए सम्मानित

जौनपुर धारा, खेतासराय। विकास खण्ड शाहगंज सोंधी के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जो सर्वोदय इन्टर कालेज खुदौली के मैदान में संपन्न हुआ। इस प्रतिस्पर्धा में बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा कर प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि जितेंद्र प्रताप सिंह खण्ड विकास अधिकारी व कार्यक्रम के अध्यक्ष अमरदीप जायसवाल खण्ड शिक्षा अधिकारी ने प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। तत्पश्चात एनसीसी के कैडेट ने मार्च पास्ट किया। इस दौरान पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुरैनी व कलापुर की छात्राओं ने मां सरस्वती की वंदना कर स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अमरदीप ने कहा कि खेल कूद प्रतियोगिता से विद्यार्थियों में नेतृत्व, आज्ञा पालन, समान लक्ष्य के लिए मिलकर काम करना, खेल की भावना, साहस, सहनशीलता आदि सद्गुणों का विकास होता है। उन्होंने कहा कि सिर्फ जीतना आवश्यक नहीं है, बल्कि आवश्यक है प्रतिभाग करना। मुख्य अतिथि जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताएं बच्चों में खेल के प्रति खेल भावना विकसित करने के साथ-साथ उनमें शारीरिक और मानसिक विकास को मजबूती प्रदान करती है। नियमित व्यायाम, पीटी और खेलकूद प्रतियोगिताएं बच्चों को निरोग बनाने में सहायक होती है। प्रधानाचार्य अनिल कुमार उपाध्याय ने कहा कि जीवन में अनुशासन बहुत ज़रूरी है, तथा सभी खिलाड़ियों को खेल खेल भावना से ही खेलना चाहिए। यदि कोई खिलाड़ी हीन भावना रखता है तो वह सफल खिलाड़ी नहीं बन सकता। विद्यार्थियों को जीवन में काफी तनाव रहता है। लेकिन इस तरह के खेल उन्हें मानसिक मजबूती भी प्रदान करते हैं। उन्होंने विकास खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता की सराहना की। इस अवसर पर प्राथमिक व जूनियर स्तर की बालक व बालिका वर्ग में कबड्डी, खोखो, लम्बी कूद, 50, 100, 200 मीटर दौड़, मेहदी, रंगोली, एकांकी, सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रतियोगिताएं हुई। जिसमें न्याय पंचायत स्तर की टीमों ने भाग लिया। जिसमें मिहरांवा न्याय पंचायत की टीमों का अधिकांश खेलो में दबदबा रहा। अतिथियों ने विजेताओं को मेडल, शील्ड व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।  प्रदेश मंत्री एआरपी एसोसिएशन के प्रशांत मिश्र ने भी अपने विचार व्यक्त किया। संचालन अशोक कुमार मौर्य व सै मो मुस्तफा ने किया। निर्णायक मण्डल में अरुणेश यादव, सुभाषचंद्र गिरी, साधना सरोज, सुजीत सोनकर, शैलेंद्र सिंह, अमरेन्द्र गुप्ता व आशीष कुमार सिंह रहे। इस अवसर पर वीरेंद्र प्रताप सिंह, अभिषेक सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, नोडल संकुल वीरेंद्र कुमार, लाल मनि, बुद्धि राम, अशोक सोनकर, दिनेश प्रजापति, अशोक कुमार मौर्य, खुर्शीद अहमद बृजेश गुप्ता, रत्नेश सिंह आदि उपस्थित रहे।

Share Now...