जौनपुर। शनिवार की लाइनबाजार थाना क्षेत्र के बेलवा रामसागर गांव के पास एक सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई एक बुरी तरह से जख्मी हो गया। घायल की हालत नाजुक देखते हुए उसे बीएचयू के लिये रेफर कर दिया गया। इस हादसे के बाद मृतक युवकों के परिवार में कोहराम मच गया है। गांव समेत पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मिली जानकारी के अनुसार लाइन बाजार थाना क्षेत्र के बेलवा राम सागर गांव के पास शनिवार की रात करीब साढ़े नौ बजे एक बाइक पे तीन युवक दीपक गौतम पुत्र दया राम उम्र 24 वर्ष, शुभम कुमार पुत्र शिव शंकर उम्र 23वर्ष, जय सिंह पुत्र विजय कुमार गौतम उम्र 23 वर्ष निवासी बलवा राम सागर मोटरसाइकिल से बाजार से घर जा रहे थे। एक बाइक पर सवार तीनों युवक जैसे ही अपने गांव के पास पहुंचें कि सड़क पर खड़े ट्रैक्टर की ट्राली में पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें जय सिंह और शुभम की मौके पर ही मौत हो गई। दीपक गौतम की स्थिति गंभीर है। जिसे बेहतर इलाज के लिए शहीद उननाथ सिंह जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों ने बीएचयू वाराणसी सेंटर रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही सीओ सिटी देवेश कुमार सिंह सहित पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर, मामले की जांच शुरू कर दी।
― Advertisement ―
24 घंटे बाद मिला युवक व युवती का शव
जौनपुर। सोमवार की शाम नाले नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के मछलीशहर पड़ाव पर नाले में बहे युवक-युवती की तलाश में जिला प्रशासन, नगर पालिका,...
खड़े ट्रैक्टर से टकराई बाइक, दो की मौत
