जौनपुर। सोमवार को मड़ियाहूं कोतवाली परिसर में खड़ा सैकड़ों साल पुराना विशालकाय बरगद का पेड़ अचानक से क्षेत्राधिकारी के बोलेरो पर गिर गया। यह घटना सुबह लगभग 5 बजे की बताई जा रही है। संयोग ही था कि यह घटना तड़के सुबह हुई और उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। बताया जा रहा है कि भारी बारिश के चलते पेड़ की जड़ें कमजोर हो गई थीं, जिसके चलते वह अचानक गिर पड़ा। इस हादसे में क्षेत्राधिकारी की सरकारी बोलेरो वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वाहन को ड्राइवर विजय यादव ने रोज़ की तरह कोतवाली परिसर में निर्धारित स्थान पर पार्क किया था। घटना के समय वाहन में कोई मौजूद नहीं था। स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और परिसर की साफ-सफाई का निर्देश दिया। इस घटना ने विभागीय सतर्कता और सुरक्षा इंतजामों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि वर्षों पुराना यह पेड़ लंबे समय से कमजोर स्थिति में बताया जा रहा था।
― Advertisement ―
क्षेत्राधिकारी की बोलेरो पर गिरा पुराना बरगद का पेड़, क्षतिग्रस्त
