क्रिकेट के बाद अब बिजनेस वर्ल्ड में झंडे गाड़ रहे हैं महेंद्र सिंह धोनी

0
46

देश के सबसे सफलतम क्रिकेट कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी अब बिजनेस वर्ल्ड में झंडे गाड़ रहे हैं। वह अलग—अलग सेक्टर में अपन कारोबार को विस्तार दे रहे हैं। इससे अनकी आय में लगातार इजाफा हो रहा है। आयकर विभाग की फाइल इसकी तस्दीक करती है। धोनी ने चालू वित्तीय वर्ष की पहली छमाही यानी अप्रैल से अक्टूबर २०२२ तक के लिए आयकर विभाग में बतौर एडवांस टैक्स १७ करोड़ रुपए जमा किए हैं, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में इस अवधि के लिए उन्होंने १३ करोड़ रुपए बतौर एडवांस टैक्स चुकाए थे। पूर्व भारतीय कप्तान ने कई कंपनियों में निवेश किया है। स्पोर्ट्स वेयर, होम इंटीरियर की कंपनी होमलेन, पुरानी कारों की खरीद-बिक्री करने वाली कंपनी कार्स २४, स्टार्टअप कंपनी खाताबुक, बाइक रेसिंग कंपनी, स्पोर्ट्स कंपनी रन एडम, क्रिकेट कोचिंग और ऑर्गेनिक फामिंर्ग में भी उन्होंने निवेश किया है। रांची में वह लगभग ४३ एकड़ भूमि में ऑर्गेनिक फॉमिंर्ग करवाते हैं। अभी हाल में उन्होंने गरूड़ा एयरो स्पेस के साथ साझेदारी में ड्रोन उत्पादन के लिए ड्रोनी नामक वेंचर शुरू किया है। बेंगलुरू में एमएस धोनी ग्लोबल स्कूल की शुरूआत भी इसी साल हुई है। इसके अलावा धोनी और उनकी पत्नी साक्षी ने मिलकर धोनी एंटरटेनमेंट नामक फिल्म प्रोडक्शन कंपनी भी शुरू की है। इस कंपनी ने तमिल भाषा में पहली फिल्म बनाने का भी एलान कर दिया है, जिसका निर्देशन रमेश थामिलमणि करने वाले हैं। मोटे तौर पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक उनकी आय में लगभग तीस फीसदी की वृद्धि दर्ज होगी। उन्होंने वर्ष २०२१-२२ के लिए आयकर विभाग को बतौर ३८ करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया था। यानी इस वर्ष उनकी कुल आय १३० करोड़ के आसपास रही। इसके पहले यानी वर्ष २०२०-२१ में उन्होंने ३० करोड़ के आसपास टैक्स चुकाया था। थोड़ा और पीछे जाएं तो वर्ष २०१९-२० और २०१८-१९ में २८ करोड़ की राशि आयकर के तौर पर चुकायी थी। इनकम टैक्स के आंकड़ों के मुताबिक, २०१७-१८ में उन्होंने १२.१७ करोड़ और २०१६-१७ में १०.९३ करोड़ का टैक्स अदा किया था। आयकर विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, धोनी ने जबसे इंटरनेशनल क्रिकेट के करियर की शुरूआत की, तभी से लगातार झारखंड में व्यक्तिगत श्रेणी में सबसे बड़े आयकर दाता हैं। जाहिर है, १५ अगस्त २०२० को इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से बतौर प्लेयर दूरी बनाने के बावजूद धोनी बिजनेस की पिच पर भी शानदार पारी खेल रहे हैं। हालांकि क्रिकेटर के तौर पर आईपीएल से उनका नाता बरकरार है।

Share Now...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here