इंग्लैंड के खिलाफ 14 फरवरी से शुरू होने जा रहे तीसरे टेस्ट में क्या स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की वापसी होगी? इस सवाल का जवाब मिल गया है. रवींद्र जडेजा की चोट गंभीर है और उन्हें ठीक में अभी वक्त लगेगा. रवींद्र जडेजा फिलहाल नेशनल क्रिकेट एकेडमी में फिटनेस पर काम कर रहे हैं. रवींद्र जडेजा ने एनसीए में फिटनेस पर काम करते हुए तस्वीर भी शेयर की है. जडेजा का कहना है कि वो लगातार बेहतर हो रहे हैं. हालांकि रवींद्र जडेजा के उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में वॉशिंगटन सुंदर और सौरव कुमार टीम के साथ जुड़े रहेंगे.
रवींद्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद चोटिल हो गए थे. हालांकि दूसरे टेस्ट में रवींद्र जडेजा की कमी टीम इंडिया को ज्यादा नहीं खली और कुलदीप यादव ने उनकी अनुपस्थिति में बेहतरीन गेंदबाजी की. लेकिन तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया चार स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतर सकती है. इस बात की संभावना बेहद अधिक है कि मुकेश कुमार के स्थान पर वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग 11 में मौका दिया जाए. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह को भी आराम देने पर विचार चल रहा है. अगर जसप्रीत बुमराह नहीं खेलते हैं तो फिर टीम इंडिया मोहम्मद सिराज को एकमात्र तेज गेंदबाज के रूप में टीम में जगह देगी.
केएल राहुल की वापसी कंफर्म हुई
जडेजा के अलावा पहले टेस्ट के बाद केएल राहुल भी चोटिल हो गए थे. केएल राहुल की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और उनकी राजकोट में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट के लिए टीम में वापसी कंफर्म है. केएल राहुल के रिप्लेसमेंट के तौर टीम में सरफराज खान को जोड़ा गया था. इस बात की संभावना है कि सरफराज खान भी टीम के साथ बने रहेंगे. वहीं श्रेयस अय्यर खराब फॉर्म की वजह से निशाने पर चल रहे हैं. ऐसे में अय्यर के स्थान पर ही केएल राहुल को प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है. विराट कोहली की वापसी के बारे में अभी तक कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आ पाई है.