गोरखपुर. प्रदेश में बढ़ रहे लगातार कोरोना संक्रमण को देखते हुए शासन से लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है. शासन ने इसके लिए एडवाइजरी भी जारी कर दी है. लोगों को अब खुले स्थानों भीड़भाड़ वाले जगहों पर मास्क लगाकर जाने की सलाह दी जा रही है. साथ ही सर्दी-जुखाम आने पर तुरंत ही अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर इलाज कराने की भी सलाह दी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग लोगों से यह भी अपील कर रहा है कि यदि आप काफी समय से बुखार से पीड़ित हैं तो तुरंत जा कर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर अपना इलाज कराएं और कोरोना संक्रमण के प्रति एहतियात बरतें.
बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के प्रोफेसर डॉक्टर राजकिशोर सिंह के मुताबिक गोरखपुर शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संकरण मरीजों को देखते हुए लोगों को इसके प्रति एहतियात बरतने की सलाह दी जाती है. गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोग इससे ज्यादा सतर्क रहें. वहीं इनफ्लुएंजा वायरस के भी मरीज बढ़ रहे हैं. जिसको लेकर गोरखपुर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. कोविड जांच केंद्रों पर एंटीजन और आरटी पीसीआर (RT- PCR) टेस्ट की जांच बढ़ा दी गई है. अस्पताल आने वाले मरीजों को मास्क पहने एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचने की सलाह दी जा रही है. गोरखपुर शहर के लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के प्रति सजग रहने की सलाह दी जा रही है. इसी के साथ लोगों से यह भी अपील की जा रही है की यदि आपके चेहरा गर्दन छाती के ऊपर की त्वचा लाल होना, त्वचा अत्यधिक गर्म और कभी नम हो जाती हो, आंखें लाल हो जाती हो, पानी भी रिस सकता है, इस स्थिति में आप अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर अपना इलाज और अपनी जांच तुरंत कराएं जिससे सा समय आपको उचित इलाज मिल सके. बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के डॉक्टर प्रोफेसर राजकिशोर सिंह ने बताया कि प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोगों को इसके प्रति सजग रहना चाहिए. भीड़भाड़ वाले स्थानों सार्वजनिक जगहों पर जाने से बचना चाहिए. साथ ही बाहर निकले तो मास्क का प्रयोग करें क्योंकि जागरूकता ही बचाव है.