जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किए जाने पर पत्रकारों में हर्ष जौनपुर धारा, खेतासराय।वैश्विक महामारी कोरोना काल में कोविड टीकाकरण के लिए जागरूकता अभियान चलाने एवं स्वास्थ्य विभाग को यथासंभव मदद के लिए पत्रकार अजीम सिद्दीकी को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया। अजीम को सम्मानित किए जाने पर पत्रकारों में हर्ष का माहौल है। गुरुवार को जौनपुर मुख्यालय स्थित जिला अस्पताल के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में उन्हें जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी साईं सीलम तेजा और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह के हाथों प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुआ। अधिकारियों ने उनके अथक प्रयासों की सराहना की और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बताते चलें कि थाना क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी अजीम सिद्दीकी ने कोविड टीकाकरण अभियान के दौरान समुदाय में जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी और उनके प्रयासों से बड़ी संख्या में लोगों ने टीकाकरण करवाया था।
― Advertisement ―
मान्यता कक्षा 5 तक चल रहे अवैध हाईस्कूल इण्टर कॉलेज
मई बरपुर एक-एक भवनो में चल रहे दो-दो कॉलेजआरटीआई के आवेदन पत्र से हुआ खुलासाजौनपुर। सरकार बगैर मान्यता के अवैध कॉलेज को बंद करने...
कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य के लिए पत्रकार अजीम सिद्दीकी सम्मानित

Previous article
Next article