जलालपुर। स्थानीय क्षेत्र के मथुरा प्रसाद इंटर कॉलेज, भाऊपुर में यूपी में चल रहे मिशन शक्ति5.0 (महिला सशक्तिकरण) के तहत कक्षा-10 की छात्रा कोमल सरोज को एक दिन के लिए प्रधानाचार्या का पद दिया गया। विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं ने अपनी समस्याओं से प्रधानाचार्या को अवगत कराया और प्रधानाचार्या ने समस्याओं का यथासंभव निराकरण करने का आश्वासन दिया। प्रधानाचार्य हरदेव प्रसाद मिश्र ने बताया कि इस अभियान के तहत शासन की मंशा है कि बालिकाओं को सशक्त किया जाय। इसका उद्देश्य छात्राओं को नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और प्रशासनिक जिम्मेदारियों का अनुभव देना है। इसमें छात्राएं एक दिन के लिए की कुर्सी पर बैठती हैं, समस्याएं सुनती हैं और अधिकारियों को समाधान के लिए निर्देश देती हैं। इस अवसर पर प्रधानाचार्य हरदेव प्रसाद मिश्र, स.अ.विरेन्द्र कुमार, राजेश सरोज, अमृत लाल, डॉ.कमला प्रसाद पटेल, कमल कुमार चौरसिया और पीयूष पांडेय उपस्थित रहे।
― Advertisement ―
छितौना गांव में आयोजित हुई सम्मान समारोह
कबड्डी खिलाड़ी उदित यादव को किया गया सम्मानितजौनपुर। केराकत क्षेत्र के छितौना गांव में स्थित पानी टंकी परिसर में बुधवार को ग्राम प्रधान ममता...
कोमल सरोज बनी एक दिन के लिए प्रधानाचार्या
