जौनपुर धारा,सोनभद्र। चोपन विकास खण्ड अन्तर्गत कोटा ग्राम पंचायत के अहिराडेरा टोला के ग्रामीण आज भी सड़क निर्माण की समस्या से जूझ रहे हैं। शनिवार को ग्रामीण रामसुंदर, नाहक, बंटू, गुड्डू और मंगरू ने बताया कि गौराही संपर्क मार्ग से लगभग 200मीटर की यह सड़क उनके घरों से होकर वाराणसी-शक्तिनगर राज्य मार्ग को जोड़ती है। वर्तमान में यह सड़क जर्जर और खराब हालत में है, जिससे आवागमन बेहद कठिन हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार ग्राम प्रधान और सचिव को शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बरसात में सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाती है, जिससे आवागमन और मुश्किल हो जाता है। लगभग 5-6 वर्ष पहले इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ था, जो अधूरा रह गया। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि इस क्षेत्र में सरकारी राशन की दुकान है, और बरसात में राशन लेने आने वाले कार्डधारकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार कीचड़ के कारण लोग राशन सहित गिरकर घायल हो चुके हैं। इस संबंध में ग्राम विकास अधिकारी ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं था। उन्होंने आश्वासन दिया कि ग्रामीणों की सड़क संबंधी समस्या को जल्द ही कार्ययोजना में शामिल कर इसका निदान किया जाएगा।
― Advertisement ―
विषैले जंतु के काटने से युवती की मौत
खुटहन। बीरी समसुद्दीनपुर गांव में शनिवार की रात छत से उतरते समय सीढ़ी पर बैठा बिषधर युवती के पैर में काट लिया। उपचार के...
कोटा ग्राम पंचायत के अहिराडेरा टोला में जर्जर सड़क से ग्रामीण परेशान

Previous article