जौनपुर धारा, जौनपुर। प्रधानाचार्य रा.औ.प्र.संस्थान ने अवगत कराया है कि राजकीय आईटीआई सिददीकपुर कैम्पस में 12 मई को कम्पनी बनारसवाला वायरमेस प्रा.लि. कोयम्बटूर द्वारा कैम्पस सेलेक्शन किया जा रहा है जिसमें 10वीं+12वीं+आईटीआई (सभी ट्रेड से पास) अभ्यर्थी जिनकी उम्र 18 से 30 वर्ष हो जिसमें इच्छुक अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं वे अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र, छायाप्रति, फोटो, आधार कार्ड व बायोडाटा, बैंक पासबुक इत्यादि के साथ समय प्रात: 10 बजे राजकीय आईटीआई सिद्दीकपुर कैम्पस में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।
― Advertisement ―
मान्यता कक्षा 5 तक चल रहे अवैध हाईस्कूल इण्टर कॉलेज
मई बरपुर एक-एक भवनो में चल रहे दो-दो कॉलेजआरटीआई के आवेदन पत्र से हुआ खुलासाजौनपुर। सरकार बगैर मान्यता के अवैध कॉलेज को बंद करने...