जौनपुर धारा, जौनपुर। बक्शा के कृषि सभागार में रवि किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में बक्शा ब्लाक प्रमुख मनोज कुमार यादव तथा अध्यक्षता सूर्यप्रकाश चौबे भाजपा मंडल महामंत्री नौपेड़वा ने किया। परियोजना निदेशक डॉ.रमेश कुमार यादव ने रवि फसल बुआई के सम्बंध में किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मृदा परीक्षण करवाकर सन्तुलित मात्रा में खाद का प्रयोग किया जाय तथा रासायनिक खाद का प्रयोग ज्यादा न किया जाय। बल्कि जैविक खाद का प्रयोग ज्यादा किया जाय, जीवमृत तथा वर्मी कम्पोस्ट खाद के विषय मे किसान भाइयों को जागरूक किया। गोष्ठी में पशु चिकित्सा अधिकारी पवन कुमार प्रजापति ने पशु धन बीमा तथा लम्पी रोग के विषय मे बताया ए.डी.ओ.कृषि शैलेन्द्र कुमार मौर्य, दिलीप कुमार सरोज, अमरनाथ यादव तथा बहुत सारे किसान भाई उपस्थित रहे।
― Advertisement ―
महिलाओं को सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
आजमगढ़। महिलाओं और बालिकाओं के सुरक्षार्थ और स्वालंबन के लिए चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान फेज-05 के तहत पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के...
कृषि सभागार में हुआ रवि किसान गोष्ठी का आयोजन
