जौनपुर धारा, खुटहन। रुस्तमपुर गांव में नागपंचमी के त्योहार पर विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। लंबी कूद में 19.5 फिट कूदकर बीरू यादव प्रथम व दंगल में पिंटू मिश्रा अजेय रहे। बतौर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख बृजेश यादव ने फीता काटकर खेल का शुभारंभ किया। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से प्रेम और आपसी सौहार्द को बढ़ावा मिलता है। हार से निराशा और जीत से घमंड नहीं करना चाहिए। इस मौके पर उमाशंकर तिवारी, हरीकृष्ण पांडे, छोटे लाल मिश्र, बृजेश तिवारी, बुद्धू गौतम, हिमांशु यादव आदि मौजूद रहे। आयोजक पूर्व प्रधान श्रीकृष्ण पाण्डेय बड़कऊ ने आगतों के प्रति आभार प्रकट किया।
― Advertisement ―
मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर
वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
कुश्ती में पिंटू और लंबी कूद में प्रथम रहे बीरू
