कुशीनगर में मानवता हुई शर्मसार, किशोरी और महिला पर टूटा दबंगों का कहर

0
39

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद में कुबेरस्थान थानाक्षेत्र के एक गांव में मानवता को कलंकित करने वाली घटना सामने आई है. इस गांव में एक नाबालिग लड़की और एक महिला पर चरित्रहीनता का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने बाल काट दिया और उनकी जमकर पिटाई की. इतना ही नहीं दबंगों ने महिलाओं को गांव छोड़ने की सजा भी सुना दी. मुसहर जाति से ताल्लुक रखने वाली महिलाएं गांव के लोगों के सामने गिड़गिड़ाती रहीं, लेकिन उनको बचाने कोई आगे नहीं आया.

अपने साथ हुए बर्बरता की कहानी जब पीड़िताओं ने कुबेरस्थान थाने में सुनाई तो पुलिस ने  मुकदमा दर्ज करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. कुशीनगर जिले के कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते शनिवार को गरीब मुसहर परिवारों पर कुछ ग्रामीणों ने नाबालिग लड़की और महिला पर चरित्रहीनता का आरोप लगाकर धमकाना शुरू किया. गांव के कुछ लोगों द्वारा चरित्रहीन का आरोप लगाकर नाबालिग लड़की की पहले निर्मम पिटाई की. इसके बाद दोनों को घसीटते हुए जबरदस्ती ग्राम प्रधान के दरवाजे पर ले गए. नाबालिग और महिला को सार्वजनिक स्थान पर लाने के बाद दबंगों ने इंसानियत को शर्मसार  करते हुए बर्बरतापूर्वक सरेआम दोनों के सिर के बाल काट दिए गए. यही नहीं भीड़ ने यह सजा भी सुना दी कि यदि दोनों की आदत में सुधार नहीं हुआ तो गांव से बाहर निकाल दिया जाएगा. अपने साथ हुए इस अमानवीय कृत्य से दोनों सहम गई. दोनों गांव वालों से गुहार लगाती रहीं, लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की. अपने साथ हुए इस अमानवीय कृत्य को  पीड़ित नाबालिग की मां ने कुबेरस्थान थाने पर जाकर सुनाया तो पुलिस के होश उड़ गए. पीड़ित परिजनों की दी गई तहरीर पर कुबेरस्थान थाने में 5 लोगो के खिलाफ 147, 323, 504, 506, 354  धारा अंतर्गत एफआईआर दर्ज कर लिया है. जबकि इस मामलें में ग्राम प्रधान के पुत्र समेत दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद पुलिस तत्काल मुकदमा दर्ज करते हुए दो आरोपी को हिरासत में ले लिया और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Share Now...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here