जलालपुर। अच्छे समाज के निर्माण एवं चरित्रोत्थान का संकल्प लिये बाबा जयगुरुदेव महाराज के उत्तराधिकारी संत पंकज महाराज वर्तमान में जौनपुर जिले में संघन सत्संग भ्रमण पर सत्संग सम्बोधन में यह ‘तन तुमने दुर्लभ पाया। कोटि जन्म भटका जब खाया।Ó पंक्तियों को उद्धृत करते हुये कहा, करोड़ो जन्मों में भटकने के बाद यह दुर्लभ मनुष्य शरीर मिला है। अब इसको बर्बाद न करें। इसमें रहकर कुछ आत्मधन कमा लें जो अन्त समय में आप के काम आये। यदि आप ने यह काम न किया तो नर्को, चौरासी की कठोर यातनायें भोगनी पडेंगी। खोटे-बुरे कर्मों को करने वाले जीवों को भयानक सजायें मिलती हैं और मिल रही हैं। जीवों के रोने-चिल्लाने की आवाजें लाखों मील तक जाती हैं कोई बचाने वाला नहीं है। उन्होंने अच्छे समाज के निर्माण में भागीदारी हेतु शाकाहारी रहने तथा नशीले पदार्थों से परहेज करने की अपील किया।
― Advertisement ―
पंचायत भवन पर वन विभाग द्वारा लगाया गया ग्रीन चौपाल
केराकत। स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत छितौना गांव स्थित पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान ममता यादव की अध्यक्षता में वन विभाग की टीम द्वारा "ग्रीन...
कुछ आत्मधन कमा लें जो अन्त समय में आप के काम आयेगा : पंकज महाराज
