
मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने डांस मूव्स के लिए जानी जाती हैं। मलाइका ने कई आइटम नंबर किए हैं और अब वह कई रियलिटी शोज को होस्ट कर चुकी हैं। यहां से मलाइका के वीडियोज जमकर वायरल होते हैं, जिसमें वह अपना सिजलिंग डांस दिखाकर कई बार फैंस और कंटेस्टेंट्स के होश उड़ा देती हैं। इस बार भी मलाइका अरोड़ा ने कुछ ऐसा ही किया है। वह अब कीलों पर डांस करती हुई नजर आई हैं, जिस वजह से हर कोई हैरान हैं। दरअसल, मलाइका अरोड़ा इन दिनों डांस रिय्ालिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर वर्सेज सुपर डांसर चैंपियन्स को होस्ट कर रही हैं। इस शो में मलाइका के साथ गीता कपूर और रेमो डिसूजा भी नजर आ रहे हैं। शो का एक प्रोमो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें मलाइका अपना हूनर दिखा रही हैं। इस वीडियो में वह स्टेज पर जाकर कीलों पर खड़ी होकर डांस कर रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि फिल्म हाउसफुल 2 के गाने अनारकली डिस्को चल रहा है और मलाइका नंगे पैर कीलों से भरी प्लेट पर खड़ी हो जाती हैं और अपने डांस मूव्स दिखाने लगती हैं। इस दौरान उनके एक्सप्रेशन भी देखने लायक होते हैं। मलाइका के लुक की बात करें तो उन्होंने लॉन्ग गाउन पहना हुआ है और अपनी सिल्वर हील्स किसी के हाथ में पकड़ा रखी है।