Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों से करायें आवेदन : जिलाधिकारी

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी...
Homeअपना जौनपुरकीटनाशक खाकर युवक ने की आत्महत्या

कीटनाशक खाकर युवक ने की आत्महत्या

जौनपुर। मड़ियाहूं क्षेत्र के जमलिया गांव में रविवार की सुबह पारिवारिक क्लेश से क्षुब्ध होकर युवक ने कीटनाशक पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर लिया। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया।

गांव निवासी पेशे से वाहन चालक 38वर्षीय अरविंद दुबे ने सुबह लगभग 8 बजे घर में खाद्यान्न को कीट से बचाने के लिए रखी गईं कीटनाशक गोलियां खा लीं। हालत बिगड़ने पर स्वजन को पता चला। उपचार के लिए तुरंत स्वजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल भेज दिया। वहां उपचार के दौरान एक घंटे बाद उनकी मौत हो गई। स्वजन के अनुसार अरविंद दुबे के 16 वर्षीय पुत्र आनंद व 11 वर्ष की पुत्री शगुन थी। करीब चार माह पूर्व उसकी पत्नी रतन देवी पुत्री को लेकर किसी के साथ कहीं चली गई। कयास लगाया जा रहा है कि तभी से तनावग्रस्त चल रहे अरविंद दुबे ने आत्मघाती कदम उठा लिया।

ट्रेन से कटकर  युवक की मौत

जौनपुर। रविवार की देर शाम वाराणसी-जफराबाद रेल प्रखंड पर करीब 26 वर्षीय एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। एसआई विश्वनाथ सिंह ने बताया कि मामला जीआरपी का है। पहले युवक की शिनाख्त नही हो पायी थी, बाद मे युवक की शिनाख्त हुई।

परिजनों के अनुसार मृत युवक क्षेत्र बनपुरवा रेहटी गांव का निवासी सुमित दुबे मानसिक रूप से काफी समयबीमार था। घर से शाम को कुछ देर में वापस आने की बात कहकर निकला था, किन्तु वापस नहीं लौटा। रेल प्रखंड पर उसका शव मिला। पर?िजनों ने बताया कि वह अविवाहित था। वहीं मौत के बाद जानकारी होने के बाद स्वजन में कोहराम मच गया।

पुरानी रंजिश में पिटाई, दो पर मुकदमा दर्ज

जौनपुर। मड़ियाहूं पुरानी रंजिश को लेकर बरात के दौरान युवक से मारपीट का मामला सामने आया है। रामपुर थाना क्षेत्र के गंधौना गांव निवासी आशीष यादव ने रविवार को मड़ियाहूं कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह शनिवार की रात में बारात में जा रहे थे। जैसे ही वह सरौना स्थित मातिवर सिंह पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, उसी दौरान गांव के ही रुशाल यादव, विशाल यादव अपने दो अन्य अज्ञात साथियों के साथ वहां पहुंचे और उन्हें रोककर गाली-गलौज करते हुए पिटाई कर दी, जिससे उन्हें चोटें आई।

पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर दोनों नामजद तथा दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक अपराध इरफान अली ने बताया कि मामला पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

सड़क दुर्घटना में पूर्व प्रधान हुए घायल

जौनपुर। तेजीबजार थाना क्षेत्र के कान्हापुर गांव निवासी 60वर्षीय पूर्व प्रधान हरीपाल यादव रविवार देर साम बाइक से नियंत्रण करने जा रहे थे। घर से एक किलोमीटर दूर विश्वपालपुर गांव में बरईपार सुजानगंज रोड पर पीछे से दो मोटरसाइकिल सवार टक्कर मार दिए, जिससे वे बाइक सहित गिर पड़े। आस पास के लोग दौड़कर पास आये और उठाए तो देखा बाया पैर फैक्चर हो गया था। सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। जिन्हे जौनपुर निजी एक अस्पताल में भर्ती कराया।

बारात में कहासुनी के बाद लोहे की रॉड से हमला, दो घायल

जौनपुर। महराजगंज थाना क्षेत्र के बेलहरामऊ गांव में बारात के दौरान हुए विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया। मिली जानकारी के अनुसार, सुल्तानपुर जनपद के खतीवपुर गांव निवासी प्रिन्स कुमार पुत्र बीरेन्द्र तथा संजय पुत्र ओरी के साथ बारात मे संतोष पाण्डेय के यहां पहुंचे थे। बारात के दौरान संतोष पाण्डेय का कथित रूप से अपने ही परिवारीजनों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि इसी कहासुनी के बीच संतोष पाण्डेय और उसके दो अज्ञात साथियों ने प्रिन्स और संजय को गाली देते हुए लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमले में दोनों को सिर पर गंभीर चोटें आईं, जिससे उनका सिर फट गया। पीड़ितों के अनुसार, हमलावर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे। किसी तरह दोनों ने मौके से भागकर जान बचाई और परिजनों की मदद से 112 नंबर पर सूचना देकर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। इस संबंध में सोमवार की शाम थाना अध्यक्ष महाराजगंज अमित पाण्डेय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर नामजद व कुछ अज्ञात हमलावरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

जमीनी विवाद में पुलिस के सामने पक्षों में चले ईट पत्थर, सात गिरफ्तार

जौनपुर। ज़फराबाद थाना क्षेत्र के कचगाँव राजेपुर में जमीनी विवाद कों लेकर दो पक्षो ने लबे सड़क जमकर बवाल किया। एक दूसरे पर ईंट और पत्थर चलाये। कचगांव गद्दीपुर निवासी सूरज सोनकर उ$र्फ गोलू और अनिल सोनकर निवासी राजेपुर मतुला के बीच एक जमीन कों लेकर विवाद चला आ रहा है, रविवार की देर शाम उसी मामले को लेकर दोनों पक्ष राजेपुर कचगाव रोड पर आमने सामने हो गए, दोनों एक दूसरे पर ईट पत्थर चलाने लगे।

सूचना पर पहुंचे हल्का प्रभारी जयदीप ने मामले को सम्हालना चाहा पर उपद्रवी शांत नहीं हुए, मामला बढ़ता देख थाने से अतिरिक्त फोर्स बुलाई गई, अंतत: पुलिस ने उन पर कार्यवाही करते हुए मौके से सूरज सोनकर,अजय सोनकर, लल्लन सोनकर, अरविन्द सोनकर निवासी गद्दीपुर तथा संग्राम सोनकर, राहुल सोनकर, मोहित सोनकर निवासी राजेपुर मतुला कों गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी श्रीप्रकाश शुक्ला ने बताया की मामले में कुल 16 लोगों के विरुद्ध पुलिस प्रशासन की तरफ से केस दर्ज किया गया है।

5 लाख से अधिक के जेवरात सहित लाखों नगदी उठा ले गए चोर

बक्शा। बक्शा विकास खंड के टिकरी गांव निवासी नितेश यादव, मनोज यादव तथा अरविंद यादव पुत्रगण भरत यादव के यहां रात में चोरों ने पूरा घर साफ कर दिया। परिवार के कुछ सदस्य शादी समारोह में गए थे, अन्य सदस्य बाहर बरामदे में सो रहे थे, घर के अंदर सो रहे लोगों को बाहर से बंद कर दिया।

घटना रविवार के रात की बताई जा रही है, जहाँ तीन कमरों में से 2मंगल सूत्र, 3चेन, 5अंगूठी, 1मांग टीका, 1कान कुंडल, 3चांदी पायल, 2झुमका आदि सहित लाखों नगद उठा ले गए। यहां तक कि मार्कशीट, डिग्री एवं बीमा तथा अन्य जरूरी दस्तावेज भी उठा ले गए। लगभग 5लाख के ऊपर जेवरात सहित लाखों नगद उठा ले गए। सुबह घटना का पता लगने पर डायल 112 को सूचित किया गया। जिसमे धनियामऊ चौकी प्रभारी भी मौके पर पहुंचे। डायल 112 ने फोरेंसिक टीम को जांच के लिए सूचित किया। पीड़ित परिवार शासन और प्रशासन से उम्मीद लगाएं बैठे है, गांव क्षेत्र के लोग चोरी की घटना से भयभीत है।

अच्छा कार्य करने वाली बीएलओं को किया जा रहा सम्मानित

जौनपुर। जनपद में एसआईआर का कार्य में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.दिनेश चन्द्र लगातार गणना प्रपत्र वितरण, संग्रहण और डिजीटाइजेशन के कार्य की समीक्षा कर रहें है। जिसमें ऐसे बीएलओं जो कार्य में रूचि नही ले रहे है उनपर कार्यवाही और उत्कृष्ण कार्य करने वाले बीएलओं को सम्मानित करने का कार्य किया जा रहा है। शत प्रतिशत डिजीटाइेजेशन करने वाले बीएलओ विधानसभा जफराबाद के बूथ संख्या 17 की बीएलओ शशिकला, विधानसभा शाहगंज की बूथ संख्या 32 की बीएलओ गीता यादव, सुपरवाइजर विकास केशरवानी, भाग संख्या 365 की बीएलओ सावित्री यादव, सुपरवाइजर रति यादव सहित अन्य के द्वारा शत प्रतिशत डिजीटाइजेशन का कार्य किया गया है जिसकी जिला निर्वाचन अधिकारी ने सराहना करते हुए अन्य बीएलओं को प्रेरणा लेने के निर्देश दिये है।

Share Now...