Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

जौनपुर। जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के बंजारी गांव में बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने टीनशेड में लगे बल्ली के कड़ी में...
Homeअपना जौनपुरकिसान सम्मान निधि से वंचित न रहें पात्र किसान : बीडीओ

किसान सम्मान निधि से वंचित न रहें पात्र किसान : बीडीओ

  • कैंप के माध्यम से 40 में 16 शिकायतों का निस्तारण

जौनपुर धारा, गौराबादशाहपुर। मंगलवार को स्थानीय विकास खण्ड धर्मापुर के कोतवालपुर और मोहम्मदपुर कांध ग्राम पंचायत में किसान सम्मान निधि संतृप्तिकरण कैम्प खण्ड विकास अधिकारी काशीनाथ सोनकर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव ने उपस्थित लोगों को बताया कि जिन किसानों के पास दो हेक्टेयर से कम कृषि भूमि है उनको पीएम किसान योजना का लाभ प्रति वर्ष दो हजार रुपए की तीन किस्तों में दिया जाएगा। बीडीओ काशीनाथ सोनकर ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोई भी पात्र किसान इस योजना से वंचित न रहे। इस अवसर पर एडीओ एजी रामआजाद ने बताया कि ऐसे कृषक जिनको किसी तकनीकी कारणों से किसान सम्मान निधि की धनराशि नही मिल रही है या जो कृषक इस योजना का लाभ लेने से छूट गए हैं उनके निस्तारण हेतु कैम्प का आयोजन किया गया है। ग्राम पंचायत कोतवालपुर और मोहम्मदपुर कांध में आए कुल 40 आवेदन और शिकायतों में से सोलह का मौके पर निस्तारित किया गया शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु आवश्यक अभिलेख लेकर कार्यवाही की गई। निरीक्षण के समय एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार, लेखपाल संतोष गिरी, हरिकेश विश्वकर्मा, प्राविधिक सहायक मेराज खां, राजकुमार, प्रधान राजेश यादव, रूपेश राव, सदस्य अनिल यादव, पोस्ट मास्टर रामनयन यादव, पंचायत सहायक सोनामनी यादव, सोनी, सीएससी धीरज विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।

Share Now...