- हौज ट्रामा सेंटर पर खराब अल्ट्रा साउंड मशीन को अति शीघ्र कराए संचालित
जौनपुर। सदर सांसद बाबू सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता, सह अध्यक्ष सांसद मछलीशहर प्रिया सरोज और राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी सहित अन्य जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में दिशा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मनरेगा के अंतर्गत किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए अध्यक्ष ने निर्देशित किया कि सभी ग्राम प्रधानों के द्वारा कराये गये कार्यों में मजदूरी का समय से भुगतान किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने निर्देशित किया कि विकास खंड स्तर पर मनरेगा के कार्यों में भुगतान सम्बन्धित शिकायत नही आनी चाहिए। उन्होंने मनरेगा के बजट से बनाए जा रहे अन्नपूर्णा भवनों के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की और निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव अनिवार्य रूप से लेकर ही निर्माण कार्य कराया जाना सुनिश्चित करें। अधीक्षण अभियंताओं पीडब्ल्यूडी द्वारा शिलापट्ट लगाये जाने सम्बन्धी गलत सूचना दिए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हे स्पष्टीकरण दिये जाने के निर्देश दिये गये और कहा कि लोक निर्माण विभाग के सड़कों में सम्बन्धित जनप्रतिनिधि का शिलापट्ट लगाया जाना सुनिश्चित करें। जिला पंचायत के तहत बनाई गई ऐसी सड़के जो 8 साल से अभी तक बनी नहीं है उनमें आवश्यक कार्यवाही करते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनवाने हेतु ट्रांसफर करने के निर्देश दिये गए। अध्यक्ष ने निर्देशित किया कि दुर्घटना बाहुल्य स्थानों पर सड़क सुरक्षा से संबंधित सभी मानक पूरे किए जाएं, जगह चिन्हित करते हुए रंबल स्ट्रीट, सांकेतिक चिन्ह आदि की व्यवस्था कराया जाना सुनिश्चित करें, जिससे कि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके। इसके साथ ही टोल प्लाजा पर लोगों से बदसलूकी और अवैध रुप से बैरियर लगाकर पैसे वसूले जाने और टोल प्लाजा के परिधि में आने वालें 20 किलोमीटर के भीतर के लोगों से भी पैसे लिए जाने की शिकायत पाये जाने पर एनएचएआई के अधिकारियों के प्रति कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि तत्काल व्यवस्था में सुधार लाये तथा आवश्यक कार्यवाही करे अन्यथा कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी ने एनएचएआई के अधिकारियों को कहा कि टोल प्लाजा पर कार्यरत कर्मचारियों के चरित्र प्रमाण-पत्र समिति के समक्ष उपलब्ध कराये। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान अध्यक्ष ने जिला अस्पताल में ऑनलाइन पंजीकरण, डॉक्टरों की ऑनलाइन उपस्थिति की समीक्षा की गयी और निर्देशित किया गया कि सभी अभिलेख उचित तरीके से सुव्यवस्थित किये जाये। कस्तूरबा विद्यालय के छात्राओं के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, सीएचसी, पीएचसी पर सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाये जाने और जनप्रतिनिधियों के आवास पर बीएसएनएल के टेलीफोन कनेक्शन लगाए जाने सहित जनपद में निर्माणाधीन पुल का कार्य समयान्तर्गत पूर्ण कराने के निर्देश माननीय अध्यक्ष जी के द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को दिए गए। जिलाधिकारी डा.दिनेश चन्द्र ने अध्यक्ष को आश्वस्त कराया कि उनके द्वारा दिये गये निर्देशों का अक्षरश: पालन सुनिश्चित कराया जायेगा। इस अवसर पर विधायक जफराबाद जगदीश नरायन राय, शाहगंज रमेश सिंह, केराकत तूफानी सरोज, मल्हनी लकी यादव, मुगराबादशाहपुर पंकज पटेल, मड़ियाहॅू डॉ.आर के पटेल, मछलीशहर डॉ.रागिनी सोनकर, एमएलसी बृजेश सिंह’प्रिन्सूÓ, अध्यक्ष नगरपालिका परिषद जौनपुर मनोरमा मौर्या, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अम्बष्ट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.लक्ष्मी सिंह, परियोजना निदेशक के.के.पाण्डेय सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।