सौरभ वर्मा.रायबरेली. प्रदेश सरकार किसानों को लगातार उन्नत बनाने के लिए प्रयासरत हैं. सरकार द्वारा किसानों के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं. जिससे कि किसान हाईटेक तरीके से खेती कर सकें और साथ ही उन्नत किस्मों के बीज व पौधों का उपयोग कर सकें. इसके लिए सरकार ने रायबरेली जनपद में हाईटेक नर्सरी का निर्माण करा रही है जो लगभग पूरा हो चुका है. इसके बनने से किसानों को उन्नत किस्म के सब्जियों और फलों के पौधों के लिए भटकना नहीं पड़ेगा.
इसी के साथ ही पड़ोसी जनपद के किसानों को भी इसका लाभ होगा आपको बताते चलें कि रायबरेली जनपद के विकास क्षेत्र शिवगढ़ में बन रही है. जहां पर उन्नति प्रजाति के पौधे किसानों को आसानी से मिल जाएगा . वहीं आपको बताते चलें कि रायबरेली जनपद में एक हाईटेक नर्सरी लगभग लगभग बनकर तैयार हो गई है जिसका जल्द ही शुभारंभ कर दिया जाएगा. वहीं सरकार ने दो और हाईटेक नर्सरी स्थापित करने के लिए बजट भी जारी कर दिया है. जिससे इन दोनों विकास क्षेत्र के किसानों को इसका सीधा लाभ मिल सकेगा. इन दोनों विकास क्षेत्रों के लगभग 20 हजार से अधिक किसान इस हाईटेक नर्सरी का लाभ उठा सकेंगे.
यहां पर सभी प्रकार के उन्नत प्रजाति के पौधे किसानों को उपलब्ध रहेंगे. जिससे वह अच्छे से अच्छा उत्पादन कर खासा मुनाफा भी कमा सकते हैं. यहां पर सब्जी फल कि लगभग दर्जनों प्रजातियों के पौधे मिलेंगे. यहां पर अमरूद पपीता के साथ ही आम की कई प्रजातियां रोग रहित मिलेंगे. यहां पर सब्जियों में शिमला मिर्च, हरी मिर्च, गोभी, टमाटर, लौकी, कद्दू, बैंगन समेत अन्य सब्जियों के 15 लाख पौधे तैयार किए जाएंगे. जिले के किसानों के साथ ही आसपास के जिलों के किसानों को भी इसका लाभ मिलेगा.