केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण काशी के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंची हैं। कार्यक्रमों के बाद शनिवार शाम गोदौलिया स्थित नाटकोट क्षेत्रम गई वहाँ लगभग डेढ़ घंटे रहीं। वहां से पैदल ही नाट कोट की आरती के साथ हाथ में गंगा जल लेकर बाबा दरबार को पहुंची। मंदिर अर्चक टेक नारायण व नीरज पांडे ने दर्शन पूजन करवाया। बाहर आने पर बाबा को नमन कर विशालाक्षी मंदिर गईं। फिर बाबा धाम देखा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण काशी के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंची हैं। कार्यक्रमों के बाद शनिवार शाम गोदौलिया स्थित नाटकोट क्षेत्रम गई वहाँ लगभग डेढ़ घंटे रहीं। वहां से पैदल ही नाट कोट की आरती के साथ हाथ में गंगा जल लेकर बाबा दरबार को पहुंची। मंदिर अर्चक टेक नारायण व नीरज पांडे ने दर्शन पूजन करवाया। बाहर आने पर बाबा को नमन कर विशालाक्षी मंदिर गईं। फिर बाबा धाम देखा।