Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

जौनपुर। जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के बंजारी गांव में बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने टीनशेड में लगे बल्ली के कड़ी में...
Homeअपना जौनपुरकार्यशाला में प्रधानों सचिवों को किया गया प्रशिक्षित

कार्यशाला में प्रधानों सचिवों को किया गया प्रशिक्षित

सिकरारा। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स 1.0और 2.0के विषय पर ग्राम प्रधानों और सचिवों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को विकासखण्ड के सभागार कक्ष में किया गया। इस कार्यशाला में ग्राम प्रधानों और सचिवों को नौ बिंदुओं पर आधारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रशिक्षित किया गया। कार्यशाला में उपस्थित विशेषज्ञ प्रशिक्षक बिनय दूबे ने बताया कि पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स के तहत निर्धारित लक्ष्यों को हासिल करने से पंचायतों का समग्र विकास संभव है। इन लक्ष्यों में स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका, बुनियादी ढांचा और सामुदायिक भागीदारी जैसे प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं। प्रशिक्षण के दौरान यह भी जानकारी दी गई कि सूचकांक में वृद्धि होने पर पंचायतों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को और गति मिलेगी। कार्यशाला में सचिव प्रदीप शंकर श्रीवास्तव, राजकुमार पाण्डेय, बिनय शुक्ला, अखिलेश सरोज सहित तमाम ग्राम प्रधान मौजूद रहे। कार्यशाला में एडीओ पंचायत नवीन यादव, एडीओ आइएसबी कृष्ण कुमार मिश्रा ने ग्राम प्रधानों को लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया।

Share Now...