जौनपुर। शनिवार को कारगिल दिवस पर मेरा युवा भारत के तत्वाधान में प्रधानाचार्य डॉ.प्रमोद कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बीआरपी इण्टर कॉलेज में बड़ी संख्या में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने वीर सैनिकों के अदम्य साहस, बलिदान और देश भक्ति के प्रति अपनी अभिव्यक्ति एवं सम्मान चित्रकला और भाषण के माध्यम से आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर श्रद्धा सुमन किया गया। शौर्य दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ नवीन के प्रांतीय अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव प्रवक्ता बीआरपी इंटर कॉलेज ने कारगिल के शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बच्चों में देश की रक्षा कर रहे बहादुर सैनिकों के प्रति सम्मान एवं रोम रोम में देशभक्ति और कर्मों के माध्यम से समर्पण भाव की प्रेरणा का संकल्प लेने की बात कही। अजीत कुमार ने कहा कि कारगिल की शानदार विजय बर्फीली पहाड़ियों पर दिन रात सजग प्रहरी की भांति रखवाली कर रहे सैनिकों की बहादुरी की मिसाल है। डॉ.विमल श्रीवास्तव ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत अद्भुत चित्रकला और भाषण के माध्यम से सभी का मनमोह लिया।
― Advertisement ―
कारगिल दिवस पर सैनिकों के बलिदान को किया गया याद
