जौनपुर धारा, जौनपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा उप्र द्वारा जनप्रतिनिधि समाज संवाद एवं रात्रिभोज कार्यक्रम शहर के एक होटल में प्रदेश अध्यक्ष डॉ.इन्द्रसेन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बैठक में अतिथि रूप में प्रदेश सरकार के मंत्री डॉ.अरुण कुमार सक्सेना, विधायक आकाश सक्सेना, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधान परिषद सदस्य डॉ.केपी श्रीवास्तव, विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा उपस्थित रहें। महासभा ने अपने विधायक/विधान परिषद सदस्यों को कायस्थ श्री सम्मान से विभूषित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ.इन्द्रसेन श्रीवास्तव ने कहा कि आज कायस्थ समाज राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से मुख्यधारा से कटता नजर आ रहा है। जनप्रतिनिधि समाज संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए रामपुर के विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि आज अन्य समाज के लोग अपनी एकता को लेकर पूरी तरह संवेदनशील है। लेकिन दुःख के साथ कहना पड़ रहा है कि मेरा समाज जो एक समय समाज को दिशा देने का काम करता था वो आज हासिये पर आ गया है। वाराणसी के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि हमें समाज की मुख्य भूमिका में आने के लिए आर्थिक रूप से समृद्ध होने की आवश्यकता है। प्रयागराज के विधानपरिषद सदस्य पूर्व महापौर डॉ.के.पी.श्रीवास्तव ने कहा कि हमें अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के साथ मिलकर कायस्थ परिवार की भलाई के कार्य करने की आवश्यकता है। वाराणसी के विधानपरिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज कायस्थ समाज की ताकत का परिणाम है कि हम विधानपरिषद में आमजन की आवाज उठाने में सक्षम हुए हैं। कायस्थ समाज एक शक्तिशाली समाज है। हनुमान की तरह अपनी शक्ति को भूल गया है। कायस्थ समाज को शक्ति याद दिलाने की आवश्यकता है और शक्ति याद दिलाने का कार्य अखिल भारतीय कायस्थ महासभा कर रही है। आने वाले समय में समाज का परिवर्तन दिखे यही कामना है। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री श्याम चन्द्र श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.रमेश चंद्र श्रीवास्तव प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ.राकेश शंकर श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ ऋतू खरे, प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष मध्यसंभाग सन्तोष निगम प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष पश्चिमी संभाग वेदप्रकाश सक्सेना प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील कुमार श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव नकुल श्रीवास्तव, प्रदेश कोषाध्यक्ष आमोद श्रीवास्तव, युवा प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव प्रत्यूष श्रीवास्तव सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
― Advertisement ―
पंचायत भवन पर वन विभाग द्वारा लगाया गया ग्रीन चौपाल
केराकत। स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत छितौना गांव स्थित पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान ममता यादव की अध्यक्षता में वन विभाग की टीम द्वारा "ग्रीन...
कायस्थों के बिना देश की प्रगति सम्भव नहीं : डॉ.इन्द्रसेन

Previous article