कानपुर के CSJMU में स्टूडेंट्स के लिए एडमिशन लेने का अंतिम मौका

0
29

कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में दाखिला का अंतिम मौका है. कानपुर विश्वविद्यालय में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही एडमिशन ले सकेंगे. 15 जून तक छात्र-छात्राओं को डब्ल्यूआरएन कराना जरूरी है. जानिए क्या है पूरा प्रोसेस.

जो भी छात्र-छात्राएं कानपुर विश्वविद्यालय में संचालित अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले कानपुर विश्वविद्यालय के वेबसाइट www.csjmu.ac.in पर विजट कर न्यू एडमिशन पर क्लिक करना है. इसके बाद, एडमिशन के लिए एक पोर्टल ओपन हो कर आएगा. इसमें अपनी सभी जरूरी जानकारियां भरें और डॉक्यूमेंट अपलोड करें. इसके लिए छात्र-छात्राओं को 300 रुपये का शुल्क भी देना पड़ेगा. इसके बाद एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा. वहीं, विश्वविद्यालय के द्वारा खुद आपसे दाखिले को लेकर संपर्क किया जाएगा. छात्र-छात्राएं 15 जून तक यह फॉर्म भर कर दाखिला लेने के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

Share Now...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here