Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर

वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
Homeउत्तर प्रदेशकांवरियों के सुरक्षा को लेकर कांवर मार्ग पर बनीं 10पुलिस चौकियां

कांवरियों के सुरक्षा को लेकर कांवर मार्ग पर बनीं 10पुलिस चौकियां

जौनपुर। सावन के दूसरे सोमवार पर कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कैंप कार्यालय पर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि कांवड़ मार्ग पर निगरानी व पेट्रोलिंग के लिए मोटरसाइकिल दस्ते लगाए गए हैं। किसी भी घटना-दुर्घटना पर तत्काल सहायता के लिए कांवड़ियों के पास पुलिस टीम पहुंचेगी। हर एक किमी पर मोटर साइकिल पर दो पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। कांवड़ मार्ग पर 10पुलिस चौकियां बनाई गई हैं। चौकियों पर कांवड़ियों के आराम व अन्य सुविधाओं के प्रबंध किए गए हैं। कांवड़ मार्ग पर संवेदनशील स्थानों पर क्यूआरटी टीम तैनात की गई है। एआई बेस्ड कैमरे और एनपीआर कैमरे भी कांवड़ मार्ग पर लगाए गए हैं। पुलिस कमिश्नर ने रात में श्रीकाशी विश्वनाथ धाम क्षेत्र और कांवड़ मार्ग का पैदल गश्त करते हुए व्यवस्थाओं का हाल जाना। मैदागिन, बुलानाला, चौक, गौदौलिया, दशाश्वमेध घाट, रामापुरा आदि कांवड़ मार्ग पर पैदल गश्त करते हुए दिशा निर्देश दिए। पुलिस आयुक्त के अनुसार कांवड़ मार्ग पर घाट व मंदिरों को जाने वाले रास्ते इंगित करने के लिए मार्ग सूचक बोर्ड लगे हैं। मंदिर के प्रवेश द्वार पर चेकिंग समय घटाने के लिए पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाई गई है। महिला कांवड़ियों, श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिसकर्मी तैनात हैं। एएनपीआर कैमरे की मदद से संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कराई जाएगी। इसके अलावा कांवड़ शिविरों, शिवालयों, धार्मिक स्थलों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और घाटों पर एएस चैक टीम, बीडीडीएस टीम से चेकिंग कराई जाएगी। पुलिस आयुक्त ने यातायात पुलिस को निर्देशित किया कि नो व्हीकल जोन का पालन कड़ाई के साथ हो। निश्चित पार्किंग स्थलों पर ही सभी वाहन खड़े होने चाहिए। यातायात प्रबंधन के संबंध में ट्रैफिक एडवाइजरी स्कीम जारी की गई है।

Share Now...