- सर्व वैश्य समाज ने किया कांवरियों पर पुष्प वर्षा
मुंगराबादशाहपुर। साहबगंज पुरानी सब्जी मंडी रामलीला मैदान में सर्व वैश्य समाज द्वारा कांवरियों के लिए चिकित्सा शिविर व जलपान एवं भंडारे का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ अध्यक्ष राजकुमार नेता व मुख्य सलाहकार आलोक कुमार गुप्ता पिंटू ने फीता काट कर किया। डॉ.राजेश सिंह, नेत्र परीक्षण अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद व फार्मासिस्ट हरिकेश यादव एवं चिकित्सकों की टीम द्वारा 560कांवरियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरित की गयी। चिकित्सकों द्वारा कांवरियों के पैर मे पड़े छालों पर दवा लगाई गयी, इसके साथ ही यात्रा के दौरान उन्हें उचित खान पान की सलाह भी दी गई। प्रयागराज से जल भरकर सुजानगंज गौरी शंकर मंदिर जाने वाले कांवरियों के लिए सर्व वैश्य समाज द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर व प्रसाद वितरण किया गया। जिसमें फल, नींबू व लीची शर्बत,चाय और नाश्ता का प्रबंध किया गया और उनके रुकने की व्यवस्था भी किया गया। शिविर में काफी संख्या में शिव भक्तों की सेवा की गई। लंबी दूरी पैदल तय करने के कारण सैकड़ों की संख्या में शिव भक्तों के पैरो में छाले पड़ गए थे। बीच बीच में भक्तो पर पुष्प वर्षा किया गया। इस अवसर पर वरुण गुप्ता, सहयोगी प्रभाकर गुप्ता, मनोज जायसवाल, निशु केसरी, विक्की गुप्ता,रंजीत भोज्यवाल, अंकित जायसवाल, राजीव जायसवाल, इजी.उमाशंकर गुप्ता, विपिन जिम्मी, रवि गुप्ता, उमाकांत केशरी, जितिन अग्रवाल, रामकृष्ण अग्रवाल, नागेंद्र मोदनवाल, विपिन ऊमरवैश्य जिम्मी, जय श्रीवास्तव, जितेंद्र अग्रवाल सहित आदि उपस्थित रहें।