जौनपुर धारा,जौनपुर। केन्द्र सरकार द्वारा कांग्रेस पार्टी की चेयरपर्सन सोनिया गांधी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय के माध्यम से की जा रही कार्यवाही के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने इसे राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित और बदले की भावना से की गई कार्रवाई करार दिया। कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद सिंह ने कहा कि नेहरू-गांधी परिवार देश का बलिदानी परिवार है, जिसने स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आधुनिक भारत के निर्माण तक में अभूतपूर्व योगदान दिया है। पंडित जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी जैसे राष्ट्रनायकों ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। यही नहीं, सोनिया गांधी ने भी अपनी विदेशी नागरिकता छोड़ भारत की सेवा को अपना लक्ष्य बनाया और विश्व की तीसरी सबसे प्रभावशाली महिला नेता बनीं। वहीं राहुल गांधी ने सदैव देश में प्रेम, सौहार्द और एकता का संदेश दिया है। इस दौरान कांग्रेस पार्टी नगर अध्यक्ष मोहम्मद आरि$फ ख़ान ने कहा कि केंद्र सरकार अपने राजनीतिक विरोधियों को दबाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। ईडी के माध्यम से राहुल गांधी और सोनिया गांधी को निशाना बनाकर चार्जशीट दाखिल करना अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने मांग की कि यह आरोप पत्र तुरंत वापस लिया जाए और इस तरह की राजनीति बंद की जाए। उक्त अवसर पर सत्यवीर सिंह, शाहनवाज मंजूर सभासद, राकेश सिंह डब्बू, शेर बहादुर सिंह, राजीव निषाद, संदीप सोनकर, अमन सिंह, आदिल खान, मोहम्मद ताहिर, शशांक राय, अंकित, गौरव कुशवाहा, राजकुमार गुप्ता, साद खान, जब्बार सलमानी, निलेश सिंह, सुरूर, अशरफ, सचिन सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। धरने के अंत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपते हुए साफ किया कि अगर ईडी की कार्यवाही वापस नहीं ली गई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
― Advertisement ―
अंजुमन हुसैनियां की शब्बेदारी में रातभर हुआ नौहा मातम
जौनपुर। नगर के बलुआघाट मोहल्ला स्थित मकबूल मंजिल में शनिवार की रात अंजुमन हुसैनियां की ऐतिहासिक तरही ऑल इंडिया शब्बेदारी का 82वां दौर शुरू...
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Previous article