Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

छितौना गांव में आयोजित हुई सम्मान समारोह

कबड्डी खिलाड़ी उदित यादव को किया गया सम्मानितजौनपुर। केराकत क्षेत्र के छितौना गांव में स्थित पानी टंकी परिसर में बुधवार को ग्राम प्रधान ममता...
Homeअपना जौनपुरकरंट से मृतक के परिवार को इंसाफ दिलाने उतरी विधायिका

करंट से मृतक के परिवार को इंसाफ दिलाने उतरी विधायिका

  • 50-50 लाख मुआवजा, नौकरी व दोषियों पर कार्रवाई की उठी मांग

जौनपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के मछलीशहर पड़ाव पर विद्युत प्रवाहित लोहे के खम्भे में करंट लगने से तीन लोगों की मौत का मामला लगातार गरमाता जा रहा है। समाजवादी पार्टी लगातार तीन सूत्रीय मांगों को लेकर वार्ता, ज्ञापन और प्रदर्शन कर रही है। इसी क्रम में मंगलवार को मछलीशहर विधायक डॉ.रागिनी सोनकर, प्रदेश सचिव सुशील चन्द्र दुबे और समाजवादी महिला सभा की प्रदेश सचिव उषा जायसवाल के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि मृतक परिवारों को 50-50लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए, प्रत्येक परिवार के एक-एक सदस्य को उनकी योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी दी जाए और तीनों विभागों के दोषी उच्चाधिकारियों पर दण्डात्मक कार्रवाई हो। सपा नेत्री उषा जायसवाल ने चेतावनी दी कि यदि मांगों को शीघ्र पूरा नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। इस अवसर पर सुशीला यादव, पूनम यादव, पिंकी गुप्ता, शिवांगी यादव, रेखा सिंह, डा. जंग बहादुर यादव, धर्मेन्द्र चौरसिया, राजकुमार बिन्द, राजेश यादव, सुनील, वासुदेव यादव, दानिश सहित आदि मौजूद रहें।

Share Now...