बदलापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के कनकपुर गांव में शुक्रवार को फर्राटा पंखे में उतरे विद्युत करंट की चपेट में आने से बहू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सास गंभीर रूप से झुलस गई। यह हादसा उस समय हुआ जब दोनों महिलाएं घर में पंखे का स्विच ऑन कर रही थीं। जानकारी के अनुसार, मृतका चंद्रकला (उम्र लगभग 28 वर्ष), पत्नी सतिराम, जब कमरे में लगे फर्राटा पंखे का स्विच ऑन करने गईं, तभी उसमें उतरे करंट की चपेट में आ गईं। उन्हें बचाने के प्रयास में उनकी सास जीरा देवी (उम्र लगभग 50 वर्ष) भी करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गईं। परिजन तत्काल दोनों को स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने चंद्रकला को मृत घोषित कर दिया, जबकि जीरा देवी का इलाज जारी है। उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राथमिक जांच में विद्युत करंट को हादसे का कारण माना जा रहा है।
― Advertisement ―
मान्यता कक्षा 5 तक चल रहे अवैध हाईस्कूल इण्टर कॉलेज
मई बरपुर एक-एक भवनो में चल रहे दो-दो कॉलेजआरटीआई के आवेदन पत्र से हुआ खुलासाजौनपुर। सरकार बगैर मान्यता के अवैध कॉलेज को बंद करने...
करंट लगने से बहू की मौत, सास भी गंभीर रूप से झुलसी
