कन्नौज. सूरज की तीखी धूप और अचानक बारिश और लगातार बढ़ रही उमस से लोगों का स्वास्थ्य बिगड़ रहा है. खांसी, जुकाम, बुखार के साथ पेट की समस्याएं हो रही हैं. मरीज इलाज कराने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं. इससे अस्पताल की ओपीडी मरीजों से फुल है. अस्पताल में डायरिया के मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है.
पिछले पांच दिनों से कन्नौज में तापमान बढ़ रहा है. घर से बाहर निकलने पर लोगों को लू के थपेड़े झेलने पड़ रहे हैं. ऐसे में लोग बीमार पड़ रहे हैं. जिसके चलते जिला अस्पताल में रविवार को 564 नए मरीजों ने रजिस्ट्रेशन कराया है और इतने ही पुराने मरीज इलाज कराने पहुंचे. इससे अस्पताल में मरीजों का आंकड़ा 1100 के पार हो गया है. इन दिनों अस्पताल की ओपीडी सुबह से दोपहर तक फुल रहती है. दवा काउंटर और जांच कक्ष में मरीजों का जमावड़ा लगा रह रहा है. मरीजों को इलाज के लिए भीषण गर्मी में घंटों इंतजार करना पड़ता है. सबसे अधिक भीड़ फीवर हेल्प डेस्क पर देखी जा रही है. जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ शक्ति बसु ने बताया कि गर्मी के मौसम में शरीर में पानी की कमी हो जाती है. पारा 40 डिग्री से ऊपर लगातार चल रहा है. वहीं बारिश ने भी मौसम में बदलाव लाया है. लगातार बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ रही है, ऐसे में विचित्र तरह से कमजोरी आने के कई मामले सामने हैं. बीपी लेवल गिर रहा है. पानी की कमी हो रही है. इससे डायरिया की समस्या हो रही है. ऐसे में लोगों को बहुत सतर्क रहने की जरूरत है. डॉ शक्ति बसु बताते हैं कि मौसम का पारा जिस तरह से लगातार बढ़ रहा है, ऐसे में बुखार और अन्य बीमारियों का प्रकोप भी बढ़ा है. आने वाले समय में वायरल बुखार और भी बढ़ सकता है, लोगों को बहुत ही सतर्क रहने की जरूरत है. बाहर निकलते समय आप मुंह और सिर को ढंक कर चलें. मौसमी फलों का ज्यादा इस्तेमाल करें. इस मौसम में तरल युक्त तरबूज, खीरा, खरबूज जैसे फलों का भरपूर सेवन किया जाए. बुखार आने पर देर किए बिना पास के सरकारी या निजी अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में अपना इलाज कराएं. ताकि समस्या बढ़ न पाए.