- एसडीएम की मौजूदगी में करवाया गया दफन
जौनपुर धारा, जफराबाद। क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर महरुपुर गांव के पास एक कन्टेनर में 27 मृत गोवशों से लदा कन्टेनर मिलने से हड़कंप मच गया। बेलाव घाट के पास उक्त 27 गोवंशों को दफन करवाया गया। उक्त स्थान पर सोमवार को एक ट्रेलर कन्टेनर के साथ हाइवे पर आकर खड़ा था। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि सोमवार की तड़के सुबह यह ट्रेलर बिगड़ गया था। उसको चार पांच आदमी धक्का देकर स्टार्ट करने का प्रयास कर रहे थे परंतु वह स्टार्ट नहीं हुआ वे सभी भाग गए। मंगलवार को कन्टेनर में से बदबू आने लगी। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दिया। सूचना पाकर थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी तत्काल मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कन्टेनर को खुलवाया तो देखा काफी गोवंश उसमें थे। सभी गोवंशों की मौत हो चुकी थी और उनमे सड़न पैदा हो गयी थी। उन्होंने घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। सूचना पर एसडीएम सदर, सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता तथा एक वरिष्ठ पशु चिकित्सक पहुंच गए। पुलिस ने जेसीबी से ट्रेलर को खिंचवा कर बेलाव घाट पहुंचवाया जहां पर पोस्टमार्टम के बाद उक्त गोवंशों को गोमती नदी से थोड़ी दूर पर दफन किया गया। छोटे बड़े सब 27 गोवंश उसमे थे। थानाध्यक्ष ने कहा कि कानूनी कार्यवाही की जा रही है।