- डीएम-एसपी ने निरीक्षण कर लिया पल-पल का जायजा
- चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस, 34 केन्द्रों पर हुई परीक्षा
जौनपुर धारा,जौनपुर। रविवार को उ.प्र.लोकसेवा आयोग के पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुई। इस दौरान जिला प्रशासन ने समस्त परीक्षा केन्द्रों पर अपनी पैनी नजर बनाये रखा था, साथ सीसीटीवी के जरिये कंट्रोल रूम के माध्यम से जनपद में कुल 34 परीक्षा केन्द्रों पर नजर रखी जा रही थी। इन परीक्षा केन्द्रों पर कुल 15,744 परीक्षार्थी शामिल हुए।
परीक्षा के दौरान डीएम डॉ.दिनेश सिंह व एसपी डॉ.अजय पाल शर्मा ने यूपीपीएससी परीक्षा-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जनपद के परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण किया एवं सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक निर्देश दिया किया परीक्षा केन्द्रों पर किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय। शासन की कड़ाई के कारण इस बार पेपर लीक का कोई मामला सामने नहीं आ सका। जिलाधिकारी डा.दिनेशचन्द्र ने बताया कि परीक्षा में गड़बड़ी रोकने के लिए सतर्कता बरती गयी। सरकार ने ऐसे तत्वों पर कार्यवाही हेतु कड़ा नियम बना रखा है। जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों पर सी.सी.टी.वी कैमरे, सुरक्षा व्यवस्था और इसके साथ ही अन्य व्यवस्थाएं भी देखी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्राध्यक्षों को निर्देश दिया कि आयोग से दिए गए निर्देशों का शत प्रतिशत पालन किया जाए, किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सौरभ, अपर पुलिस अधीक्षक शहर, बेसिक शिक्षा अधिकारी, क्षेत्राधिकारी, यातायात निरीक्षक सहित अन्य उपस्थित रहे।