- खाना बनाते समय हुआ हादसा, बड़ी मस्कत के बाद मिट्टी खोद कर निकाला गया शव
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सकरा दलित बस्ती में मंगलवार की रात आठ बजे खाना बनाते समय मिट्टी की कच्ची दिवाल गिरने 65वर्षीय महिला की दब कर मौत हो गयी। सकरा गांव निवासी नगड़ू राम की पत्नी कलौता 65वर्ष मंगलवार की रात करीब आठ बजे खाना बना रही थी बरसात हो रहा था। अचानक भरभरा कर कच्ची मिट्टी की दिवाल गिर गयी। जिससे वह उसमें दब गयी परिजन द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीण पहुंच कर बड़ी मस्कत के बाद मिट्टी खोद कर हटाया तब जाकर शव बाहर निकाला गया। सूचना पर पहुंची गौराबादशाहपुर थाने की पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।